Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामदेव ने 500 अनाथ बच्चों को लिया गोद

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 28 Apr 2015 08:00 AM (IST)

    योग गुरु बाबा रामदेव ने भूकंप प्रभावित नेपाल में अनाथ हुए 500 बच्चों को सोमवार को गोद लिया। उन्होंने कहा कि वह इन बच्चों को पांचवीं कक्षा तक हरसंभव मदद देंगे। रामदेव के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, 'पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट इन बच्चों के लिए शीघ्र ही आवास की

    Hero Image

    हरिद्वार। योग गुरु बाबा रामदेव ने भूकंप प्रभावित नेपाल में अनाथ हुए 500 बच्चों को सोमवार को गोद लिया। उन्होंने कहा कि वह इन बच्चों को पांचवीं कक्षा तक हरसंभव मदद देंगे। रामदेव के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, 'पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट इन बच्चों के लिए शीघ्र ही आवास की व्यवस्था करेगा। इसके अलावा इनके लिए पांचवीं कक्षा तक शिक्षा व भोजन की व्यवस्था निशुल्क करेगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि रामदेव सोमवार को दिल्ली लौट आए और वहां से हरिद्वार पहुंच गए। रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण अभी काठमांडू में ही रहेंगे और ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यो की निगरानी करेंगे।

    पढ़ें: भूकंप त्रासदीः 'तो पल भर में बिछ जाती हजारों लाशें'