Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल के CM को पन्नीरसेल्वम समझ बैठे पासवान, ट्वीट कर फंसे

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Tue, 24 Jan 2017 09:19 PM (IST)

    राम विलास पासवान ने ट्विटर पर केरल के मुख्यमंत्री का नाम गलत लिख दिया था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    केरल के CM को पन्नीरसेल्वम समझ बैठे पासवान, ट्वीट कर फंसे

    नई दिल्ली, जेएनएन। मोदी सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ट्विटर पर एक बड़ी गलती कर बुरे फंस गए। उन्होंने कल सोमवार को ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में केरल के मुख्यमंत्री का नाम गलत लिख दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन राम विलास पासवान से मिलने पहुंचे थे। लेकिन उन्होंने पिनराई विजयन की जगह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम का नाम लिख दिया था। पासवान ने ट्विटर पर लिखा था, ‘केरल के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और उनकी टीम के अधिकारी मुझसे मिलने के लिए 12,जनपथ, दिल्ली आए।’ इसपर लोगों ने उन्हें घेर लिया। गलती का अहसास होने पर पासवान ने ट्वीट को डिलीट कर दिया था। बाद में उन्होंने ट्वीट को ठीक करके फिर से शेयर किया। लेकिन तब तक ज्यादातर लोग उनके ट्वीट को देख चुके थे।

    -ट्विटर यूज़र संजय ने लिखा 'शेम ऑन यू मिनिस्टर'

    -स्नोवी नाम के ट्विटर हैंडल से किसी ने लिखा 'उत्तर भारतीय ट्विटर अपने शिखर पर पहुंच गया है, मोदी सरकार के एक मंत्री को ये भी नहीं पता की दक्षिण भारत में कौन-कौन मुख्यमंत्री है?'

    -मोहन गजूला ने लिखा 'यदि हमारी सरकार ये नहीं जानती कि हमारे सीएम कौन हैं, ऐसे में हम उनसे ये आशा कैसे रख सकते है कि वो हमारे राज्य की संस्कृति और परंपरा के बारे जानते होंगे?'

    यह भी पढ़ेंः आरक्षण पर संघ के बयान पर NDA में रार, पासवान ने जताया एतराज

    यह भी पढ़ेंः आरक्षण मुद्दे को लेकर रामविलास पासवान ने संघ पर साधा निशाना