Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उड़ी हमला: राममाधव बोले- 'एक दांत के बदले पूरा जबड़ा' की नीति अपनानी चाहिए

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2016 09:14 AM (IST)

    उड़ी हमले पर सख्त रुख अपनाते हुए भाजपा नेता राम माधव ने कहा कि संयम बरतने के दिन अब पूरे हो गए हैं।

    नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के उड़ी बेस कैंप में हुए आतंकी हमले पर विभिन्न लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। सभी लोग इसके लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार मान रहे हैं। उड़ी हमले पर सख्त रुख अपनाते हुए भाजपा महासचिव राम माधव ने रविवार को कहा कि रणनीतिक संयम के दिन पूरे हो गए और इस आतंकी हमले के बाद ‘एक दांत के लिए पूरा जबड़ा’ की नीति अपनायी जानी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राममाधव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने वादा किया है कि उड़ी आतंकी हमले के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। यही तरीका भी होना चाहिए। एक दांत के लिए पूरा जबड़ा। तथाकथित रणनीतिक संयम के दिन लद गए हैं।" जम्मू कश्मीर में भाजपा के राज्य प्रभारी राममाधव ने कहा, 'लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बावजूद भी किसी तरह का नियंत्रण रखना अक्षमता और अयोग्यता की निशानी है। भारत को इससे अलग खुद को साबित करना होगा।'

    पढ़ें- उड़ी में 26 सालों में सबसे बड़ा आतंकी हमला, बिहार रेजिमेंट के 15 जवान शहीद

    इससे पहले कल रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने ट्वीट किया, '17 बहादुर सैनिकों का सर्वोच्च बलिदान बेकार नहीं जाएगा। उनको मेरा सलाम। उड़ी हमले के बाद सेना प्रमुख एवं कमांडरों के साथ कश्मीर में हालात की समीक्षा की। इसके लिए जिम्मेदार रहे लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया।'

    पढ़ें- उड़ी हमलाः पीएम ने कहा-सजा जरूर देंगे, सेना ने कहा- हम तैयार हैं