Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उड़ी हमले से अाहत राजू श्रीवास्तव ने रद किया पाकिस्तान में कार्यक्रम

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 25 Sep 2016 05:24 AM (IST)

    ट्विटर पर वीडियो जारी कर राजू ने कहा कि वह अपने सैनिकों को मारने वालों का मनोरंजन नहीं कर सकते।

    मुंबई, आइएएनएस/प्रेट्र । उड़ी आतंकी हमले से आहत जानेमाने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने पाकिस्तान में होने वाला अपना शो रद कर दिया है। उनका कहना है कि हमले में शहीद जवानों के परिजनों की पीड़ा देखने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया। ट्विटर पर वीडियो जारी कर राजू ने कहा कि वह अपने सैनिकों को मारने वालों का मनोरंजन नहीं कर सकते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें पाकिस्तान में कॉमेडी शो के लिए आमंत्रित किया गया था। राजू ने कहा कि पाकिस्तान ने अक्सर हमारे साथ विश्वासघात किया है जबकि हम हमेशा उसे दोस्ती का संदेश भेजते हैं। उन्होंने कहा कि कॉमेडी दिल से होती है लेकिन अभी जो स्थिति है, उसमें मैं पाकिस्तान जाकर लोगों का मनोरंजन नहीं कर सकता। पाक सीरियल दिखाना बंद करेगा जिंदगी चैनलजिंदगी चैनल पाकिस्तानी टीवी सीरियल दिखाना बंद करेगा। जी समूह के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा ने शनिवार को यह जानकारी दी।

    चंद्रा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाषण को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कलाकारों को भी जल्द भारत छोड़ कर चले जाना चाहिए। चंद्रा ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र में मियां शरीफ का रुख दुर्भाग्यपूर्ण था। जी पाकिस्तान के जिंदगी प्रोग्राम को रोकने पर विचार कर रहा है।'

    पढ़ेंः दुनिया के सामने नवाज शरीफ के झूठ को बेनकाब करेगा भारत