मोदी सरकार में नहीं शामिल होंगे राजनाथ
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को यह स्पष्ट कर दिया कि भाजपा यदि सत्ता में आती है तो वह मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने कहा, 'मैं पार्टी का अध्यक्ष हूं। मेरी जिम्मेदारियां पहले से ही तय हैं। जब मैं अध्यक्ष नहीं था तो मैं सरकार में था। मेरा मानना है कि भाजपा में मेरे कई सहकर्मी हैं जो
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को यह स्पष्ट कर दिया कि भाजपा यदि सत्ता में आती है तो वह मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने कहा, 'मैं पार्टी का अध्यक्ष हूं। मेरी जिम्मेदारियां पहले से ही तय हैं। जब मैं अध्यक्ष नहीं था तो मैं सरकार में था। मेरा मानना है कि भाजपा में मेरे कई सहकर्मी हैं जो सक्षम हैं और जिन्हें सरकार में मौका दिया जाना चाहिए।'
भाजपा प्रमुख का यह बयान ऐसे समय में आया है जब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत का दावा ठोंकने का प्रयास कर रहे हैं जो नेतृत्व के लिए भाजपा का एक स्वर्ण मानक है। सिंह मोदी के कट्टरपंथी छवि के साथ जो सहज नहीं महसूस कर रहे हैं उनके लिए खुद को अधिक स्वीकार्य विकल्प के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं।
साक्षात्कार के दौरान उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया और कहा, 'इसका कोई सवाल ही नहीं उठता। मैं पार्टी के अध्यक्ष के रूप में यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि किसी भी परिस्थिति में मोदी ही भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे, क्योंकि सिर्फ दफ्तर में बैठकर लोग सरकार नहीं चला सकते।' राजनाथ सिंह (62) लखनऊ संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जहां से वर्ष 2009 तक अटल बिहारी वाजपेयी पांच बार सांसद रहे हैं।
पिछले माह सिंह ने मुस्लिम धर्म गुरुओं से मुलाकात की थी जिसके बाद शीर्ष शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद ने कहा था, 'हम लोग नरेंद्र मोदी से डरे हुए हैं लेकिन राजनाथ सिंह में वाजपेयी वाली स्वीकार्यता है।' शुक्रवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने राजनाथ के बारे में कहा कि वह यह कहकर मतदाताओं को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री पद के असली उम्मीदवार वहीं हैं, नरेंद्र मोदी नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।