मोदी को नहीं, खुद को पीएम के तौर पर पेश कर रहे हैं राजनाथ: लालू
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह द्वारा लालू को कांग्रेस से डरा हुआ बताने के एक दिन बाद शुक्रवार को लालू ने राजनाथ सिंह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को नहीं बल्कि खुद को देश के भावी प्रधानमंत्री के तौर पर दिखा रहे हैं। इसके जवाब में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव तो कांग्रेस के तोते की तरह बातें करते हैं।
पटना। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह द्वारा लालू को कांग्रेस से डरा हुआ बताने के एक दिन बाद शुक्रवार को लालू ने राजनाथ सिंह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को नहीं बल्कि खुद को देश के भावी प्रधानमंत्री के तौर पर दिखा रहे हैं। इसके जवाब में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव तो कांग्रेस के तोते की तरह बातें करते हैं।
हुसैन ने लालू और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पहले कांग्रेस ने उन्हें जेल भेजा और चुनाव घोषित हो जाने के बाद उनको जमानत पर रिहा करवा लिया, जिससे वह चुनाव प्रचार कर सकें। उन्होंने कहा कि इसलिए ही वह कांग्रेस के तोते की तरह बोल रहे हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को राजनाथ सिंह ने राजद प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह आखिर कांग्रेस से इतना क्यों डरे हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।