Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृह मंत्री राजनाथ CISF के स्‍थापना दिवस पर बोले- सरकार नहीं देश सर्वोपरि

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 10 Mar 2015 01:32 PM (IST)

    गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीआईएसएफ के 46वें स्‍थापना दिवस के मौके पर कहा कि सीआईएसएफ एक डाइनेमिक फोर्स है और इसके जवानों के कार्यक्षेत्र और जिम्‍मेदारियां निरंतर बढ़ती जा रही हैं।उन्‍होंने कहा कि सरकार नहीं देश सर्वोपरि है। देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। देश की सुरक्षा

    नई दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीआईएसएफ के 46वें स्थापना दिवस के मौके पर कहा कि सीआईएसएफ एक डाइनेमिक फोर्स है और इसके जवानों के कार्यक्षेत्र और जिम्मेदारियां निरंतर बढ़ती जा रही हैं।उन्होंने कहा कि सरकार नहीं देश सर्वोपरि है। देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। देश की सुरक्षा की कीमत पर कोई गठबंधन या सरकार नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर सीआइएसएफ जवानों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, 'अपनी क्षमता के आधार पर सीआइएसएफ को एक मॉर्डन और हाइटैक पैरामिट्री फोर्स के रूप में खड़ा करने में काफी हद तक कामयाबी हासिल की है। एक आम आदमी सीआइएसएफ के जवान कहीं न कहीं मिलता है। मुलाकात होती रहती है। चाहे सरकारी इमारत हो, चाहे एयरपोर्ट हो फिर चाहे कोई केंद्र सरकार की इमारत हो। हर जगह सीआइएसएफ के जवान बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आते हैं।'

    गृह मंत्री ने कहा, 'मैं यह भी जानता हूं कि सीआइएसएफ के जवानों का कार्यक्षेत्र का विस्तार और जिम्मेदारियों निरंतर बढ़ती जा रही हैं। हमें जानकारी है कि सीआइएसएफ के जवान अब सिर्फ सरकारी और पब्लिक सेक्टर में ही नहीं, बल्कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रहे हैं। इसकी मुझे बेहद खुशी है।'

    राजनाथ सिंह बोले कि सीआइएसएफ एक डायनेमिक फोर्स है। उन्होंने कहा, 'जहां सीआइएसएफ एक डाइनेमिक फोर्स है, वहीं एक डाइवर्सिफाइड फोर्स भी है। यह मैं इसलिए कह रहा हूं कि क्योंकि आप लोग भिन्न-भिन्न जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते हैं, लेकिन अभी तक आपकी कार्यक्षमता पर कोई सवाल नहीं उठा है।'

    इसे भी पढ़े: मसर्रत की रिहाई पर रास में हंगामा, केंद्र ने मांगी राज्य सरकार से सफाई

    comedy show banner
    comedy show banner