Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने कहा, कश्मीर पर राजनाथ सिंह से बेहतर कदम की उम्मीद

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2016 09:19 PM (IST)

    कांग्रेस ने कश्मीर की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उसे गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बेहतर कदम की उम्मीद है।

    Hero Image

    नई दिल्ली, प्रेट्र। कश्मीर में स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बेहतर कदम उठाने की उम्मीद जाहिर की है। पार्टी ने शनिवार को कहा है कि घाटी की यात्रा के दौरान गृह मंत्री विश्वास बहाली के उपायों की घोषणा करेंगे। प्रदर्शनकारियों पर ज्यादा दिनों तक गोलियां चलाने की नौबत नहीं रहेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना भी साधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा या राज्यसभा में कश्मीर पर चर्चा के दौरान न तो प्रधानमंत्री और न ही उनकी सरकार ने कश्मीर के लोगों के बारे में चिंता जाहिर की है।

    कांग्रेस नेता ने कहा, "अब 16 दिनों के बाद गृह मंत्री कश्मीर गए हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह कश्मीर के लोगों के बीच यह घोषणा करेंगे कि अब से कश्मीर में गोलियों का इस्तेमाल नहीं होगा।

    श्रीनगर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह, स्थानीय नागरिकों से हालात पर हुआ संवाद

    मुझे यह भी विश्वास है कि गृह मंत्री विश्वास बहाली का कदम उठाना शुरू करेंगे ताकि कश्मीर की जनता एकबार फिर से राज्य और केंद्र सरकार में अपना पुराना भरोसा दिखाएगी।"