Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ को मिला अटल आशीर्वाद

    By Edited By:
    Updated: Fri, 04 Apr 2014 10:10 PM (IST)

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। लखनऊ से दावेदारी ठोकने से पहले भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी से आशीर्वाद ले लिया। राजनाथ शनिवार को लखनऊ संसदीय क्षेत्र से नामांकन करेंगे।

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। लखनऊ से दावेदारी ठोकने से पहले भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी से आशीर्वाद ले लिया। राजनाथ शनिवार को लखनऊ संसदीय क्षेत्र से नामांकन करेंगे।

    यूं तो भाजपा के बड़े नेताओं के लिए किसी भी बड़े काम से पहले वाजपेयी के द्वार तक जाना एक परंपरा सी बन गई है। राजनाथ वाजपेयी के उन शिष्यों में शामिल रहे हैं जो चुनाव प्रचार में कम से कम एक बार अटल का नाम जरूर लेते हैं। शायद ही उनकी कोई चुनावी रैली इसका अपवाद हो। बताते हैं कि महीने में कम से कम दो बार वह वाजपेयी से मिलने जरूर जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ध्यान रहे कि केंद्रीय राजनीति में राजनाथ को स्थापित करने वालों में वाजपेयी ही प्रमुख थे। पिछली बार लखनऊ सीट पर दावेदारी में राजनाथ ने लालजी टंडन को उम्मीदवार बनाया था।

    वाजपेयी के सबसे नजदीकी शिवकुमार गुरुवार को उनका अंगवस्त्र और आशीर्वाद लेकर लखनऊ गए थे। शुक्रवार को खुद राजनाथ आशीर्वाद लेने वाजपेयी के दिल्ली स्थित आवास पहुंचे।

    पढ़े : कांग्रेस राज में साढ़े पांच लाख करोड़ का घोटाला : राजनाथ