काले धन पर विशेष सहयोग दे स्विटजरलैंड: भारत
गृह मंत्राी राजनाथ सिंह ने स्विटजरलैंड से काले धन पर रोक लगाने के लिए विशेष सहयोग की अपील की है।
नई दिल्ली, प्रेट्र। भारत ने स्विटजरलैंड से अनुरोध किया है कि वह काले धन पर अंकुश लगाने के लिए विशेष सहयोग दे। उसे उन लोगों की सूचना भारत को देनी चाहिए जिन्होंने अपना काला धन वहां छिपा रखा है।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ ने बृहस्पतिवार को स्विटजरलैंड के न्याय एवं पुलिस मामलों के मंत्री सिमोनेटा सोमारुगा से मुलाकात के दौरान भारत की ये मांगें रखीं। राजनाथ ने कहा, भारत चाहता है कि स्विटजरलैंड कर संबंधी सूचनाओं का अधिक से अधिक आदान-प्रदान करे। काले धन की समस्या से निपटने के लिए गंभीर प्रयास बेहद जरूरी हैं।
काला धन सफेद करने को फेयर एंड लवली स्कीम लाएं मोदी : राहुल
केंद्र सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार दोनों देशों के बीच तीन समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। ये समझौते डिप्लोमेटिक पासपोर्ट धारकों को छूट, अवैध प्रवासियों की पहचान और वापसी के लिए तकनीकी प्रबंधन तथा राजनयिकों, उनके परिवार के सदस्यों व वाणिज्य दूतावासों के स्टाफ से संबंधित थे।
इस अवसर पर राजनाथ ने भारतीय व्यवसायियों के लिए स्विटजरलैंड में उदार वीजा नियमों की मांग की। भारत ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश बढ़ाने के लिए स्विटजरलैंड के व्यवसायियों को बहुस्तरीय एंट्री वीजा जैसी कई सुविधाएं दी हैं।
गृह मंत्री ने स्विटजरलैंड की पुलिस अकादमियों तथा अपहरण व साइबर क्राइम रोकथाम केंद्रों में कार्यरत भारतीय पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग देने का प्रस्ताव रखा।
कालेधन पर कसेगा शिकंजा, 3 लाख से ज्यादा के नगद लेन-देन पर लगेगी रोक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।