लोकसभा में बोले राजनाथ, 'सम्मान की कीमत पर पाक से रिश्ता नहीं'
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लोकसभा में आतंवाद, पठानकोट हमले समेत कई मुद्दों पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हम मान, सम्मान की कीमत पर देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करेंगे।
नई दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लोकसभा में आतंवाद, पठानकोट हमले समेत कई मुद्दों पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हम मान, सम्मान की कीमत पर देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करेंगे।
राजनाथ ने ये भी कहा कि हम पाकिस्तान समेत सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं। लेकिन देश के मान, स्वाभिमान की कीमत पर नहीं।
पठानकोट में हुए आतंकी हमले पर जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि वीर जवानों के चलते ही हम आतंकवाद से मुकाबला करने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में घुसपैठ में 45 फीसदी की कमी आई है, जबकि आतंकवाद में 35 फीसदी तक की कमी देखी गई है।
किसी सरकार की नीयत पर शक नहीं
कहा कि देश को सुरक्षित रखने के मामले में किसी भी सरकार की नियत पर शक नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 1971 की लड़ाई के बाद इंदिरा गांधी को दुर्गा बताया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।