Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्मदिन पर राज ठाकरे ने काटा ओवैसी वाला केक, कार्रवाई की मांग

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2016 06:28 AM (IST)

    अपने जन्मदिन के मौके पर राज ठाकरे ने असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीर वाला केक काटा है जिस पर हंगामा शुरू हो गया है।

    मुंबई, (जेएनएन)। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे अपने जन्मदिन के दिन विवाद में फंस गए हैं। मंगलवार को अपने जन्मदिवस के मौके पर राज ठाकरे ने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीर वाला केक काटा। जिसके बाद इसपर राजनीतिक हंगामा शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआईएमआईएम ने इस मामले में कड़ा ऐतराज जताया है। पार्टी विधायक वारिस पठान ने केक काटने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि एमएनएस के नेता ओवैसी की तस्वीर वाला केक लेकर आए थे, जिसके बाद राज ठाकरे ने इस केक को काटा।

    ओवैसी के बयान पर हुआ था विवाद

    गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में ओवैसी ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि उनके गले पर चाकू रखे जाने पर भी वह ‘भारत माता की जय ’ नहीं कहेंगे। इसपर राज ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र आ जाएं, मैं आपके गले पर चाकू रखूंगा।

    लता, सचिन का मजाक उड़ाकर फंसा कॉमेडियन अब मनसे के निशाने पर