नई ऑनलाइन रेल ई-टिकटिंग सेवा शुरू
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी। अब रेल टिकट कटाना और आसान हो जाएगा। ऑनलाइन टिकट बुक कराने में आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बुधवार को ...और पढ़ें

नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी। अब रेल टिकट कटाना और आसान हो जाएगा। ऑनलाइन टिकट बुक कराने में आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बुधवार को यहां अगली पीढ़ी के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली सेवा को लांच किया।
इस नई प्रणाली के तहत टिकट बुकिंग की क्षमता बढ़ाने के साथ ही पूरी प्रक्रिया को और आसान बनाया गया है। अब प्रति मिनट 72 हजार टिकट एक साथ बुक हो सकेंगे। इससे पहले प्रति मिनट महज 20 हजार टिकट ही कटाए जा सकते थे। नई टिकटिंग प्रणाली को लांच करने के बाद रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा, 'उनकी सरकार ने रेल बजट में नई प्रणाली को शुरू करने का वादा किया था। यह पहले से तेज काम करेगी, जिससे लोग आसानी से रेल टिकट बुक कर सकेंगे।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।