Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ मई को अदालत में पेश होंगे राहुल गांधी

    लंबी छुट्टी पर चल रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी काम पर लौटने के बाद आठ मई को महाराष्ट्र की एक अदालत में पेश होंगे। इस बारे में कांग्रेस नेता के वकील ने हलफनामा दाखिल कर ठाणे की भिवंडी स्थित कोर्ट को आश्वस्त किया है। राहुल को भिवंडी (ठाणे) कोर्ट में

    By Sachin kEdited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 08:45 PM (IST)

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। लंबी छुट्टी पर चल रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी काम पर लौटने के बाद आठ मई को महाराष्ट्र की एक अदालत में पेश होंगे। इस बारे में कांग्रेस नेता के वकील ने हलफनामा दाखिल कर ठाणे की भिवंडी स्थित कोर्ट को आश्वस्त किया है। राहुल को भिवंडी (ठाणे) कोर्ट में मानहानि के मामले में हाजिर होने का आदेश दिया गया है। यह मामला आम चुनावों के दौरान राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस)के बारे में की गई उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल के वकील ने सोमवार को अदालत को बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने व्यक्तिगत कारणों से संसद से भी अवकाश ले रखा है। इसलिए उन्हें अदालत में हाजिर होने से आठ मई तक छुट्टी दी जाए। इस दौरान वकील ने अदालत को भरोसा दिलाया कि राहुल मुकदमे की अगली तारीख आठ मई को जरूर हाजिर होंगे।

    न्यायाधीश डीपी काले ने राहुल के वकील की मांग स्वीकार करते हुए उन्हें आठ मई या उससे पहले अदालत में हाजिर होने के निर्देश दिए। राहुल पर यह मुकदमा संघ के एक स्वयंसेवक राजेश कुंटे ने दायर किया। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल ने एक जनसभा में कहा था कि महात्मा गांधी की हत्या आरएसएस ने कराई थी। राहुल ने इस मुकदमे को खत्म करने की गुहार मुंबई हाईकोर्ट में भी लगाई थी। लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी यह अपील ठुकरा दी थी।

    पढ़ेंः किसान रैली में हिस्सा लेंगे राहुल