Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार पर यू-टर्न का आरोप, धरने पर बैठे राहुल गांधी

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Tue, 02 Dec 2014 11:14 AM (IST)

    केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार को कई मुद्दे पर घेरने के बाद कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी सरकार पर यू-टर्न लेने का आरोप लगाते हुए संसद परिसर में धरने पर बैठ गए।

    नई दिल्ली। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार को कई मुद्दे पर घेरने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सरकार पर यू-टर्न लेने का आरोप लगाते हुए संसद परिसर में धरने पर बैठ गए। संसद परिसर में महात्मा गांधी के प्रतिमा के पास राहुल गांधी धरने पर बैठ केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र में राजग सरकार के छह महीने पूरा करने के बाद कांग्रेस में सोमवार को एक किताब लॉन्च कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। किताब के द्वारा कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि 180 दिनों की केंद्र सरकार अब तक 25 बार यू-टर्न ले चुकी है।

    किताब को लॉन्च करते हुए कांग्रेस नेता अजय माकन ने मोदी सरकार पर निशान साधते हुए कहा था कि केंद्र सरकार ने सिर्फ लोगों को गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सत्ता पाने के लिए सिर्फ लोगों को सपने दिखाए और पिछले छह महीने में कोई काम नहीं किया।

    केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाने के एक दिन बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी संसद परिसर में धरने पर बैठ गए। अभी संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और आज संसद के दोनों सदनों हंगामा होने की उम्मीद है।

    पढें - राजग सरकार ने 180 दिन में 25 बार लिया यूटर्न : अजय माकन

    पढें - वादों को पूरा नहीं कर रही मोदी सरकार : शरद यादव

    comedy show banner
    comedy show banner