JNU विवाद: राष्ट्रपति से मिले राहुल गांधी, बोले-देशभक्ति मेरे खून में है
जेएनयू मामले पर आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कई वरिष्ठ नेताओं के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देशभक्ति मेरे खून में है और उनके परिवार ने राष्ट्र के लिए कई बार बलिदान दिया है।
नई दिल्ली। जेएनयू मामले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज कांग्रसे के वरिष्ठ नेताओं के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से से मुलाकात की। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि देशभक्ति मेरे खून में है और उनके दिल में है और उनके परिवार ने राष्ट्र के लिए कई बार बलिदान दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि जिसने भी राष्ट्र के खिलाफ नारे लगाए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन इस तरह पूरी यूनिवर्सिटी को बदनाम करना सही नहीं है।
आरएसएस पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस देश के छात्रों तक अपने विचार फैलाना चाहता है जो वो कभी होने नहीं देंगे। राहुल गांधी ने ये भी कहा कि देश छात्रों के विचारों की वजह से ही संमृद्ध है और उनपर किसी भी तरह के विचारों को थोपने से राष्ट्र को कोई लाभ नहीं होगा।
राहुल गांधी ने ये भी कहा कि पत्रकारों की सरेआम पिटाई हुई और पुलिस देखती रही। उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरी दुनिया के सामने भारत की छवि खराब हुई है।
माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान जेएनयू के अलावा एफटीआइआइ और पटियाला हाउस कोर्ट में छात्रों और पत्रकारों की पिटाई का मामला भी उठाया गया। इससे पहले कल कांग्रेस ने जेएनयू छात्रसंघ के नेता कन्हैया कुमार पर कोर्ट परिसर में हुए हमले पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी की बर्खास्ती की मांग की थी। इसके अलावा मीडिया का भी एक प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।