राहुल भारत की धड़कन तो मोदी तबाही : उमर
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का कहना है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी युवा भारत की धड़कन हैं तो भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी तबाही। राहुल जहां देश को आगे ले जाने के लिए सभी को साथ लेकर चल रहे हैं वहीं मोदी भारत को सिर्फ विनाश की तरफ ले जा सकते हैं। वह मंगलवार को जम्मू-पुंछ
जम्मू, जाब्यू। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का कहना है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी युवा भारत की धड़कन हैं तो भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी तबाही। राहुल जहां देश को आगे ले जाने के लिए सभी को साथ लेकर चल रहे हैं वहीं मोदी भारत को सिर्फ विनाश की तरफ ले जा सकते हैं। वह मंगलवार को जम्मू-पुंछ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मदनलाल शर्मा के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।
राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच तुलना करते हुए उमर ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष आधुनिक भारत की उम्मीदों का प्रतिनिधित्व करते हुए देश के सभी वगरें व क्षेत्रों के समान विकास केलिए प्रतिबद्ध हैं, वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री की विचारधारा से सभी अवगत हैं। उन्हें देश की जनता ने गोधरा के सांप्रदायिक दंगों के लिए माफ नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जिस तरह से पूरे देश में लोगों को संप्रदाय के नाम पर बांटने की सियासत कर रही है, उसी तरह पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) हमारे राज्य में काम कर रही है। पीडीपी और भाजपा का आपस में गठजोड़ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।