Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो पार्टी अपने बुजुर्गो का मान नहीं करती वह जनता का क्या करेगी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 01 Apr 2014 07:43 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सोमवार को भाजपा और पीडीपी पर खूब बरसे। उमर ने कहा कि जिस पार्टी (भाजपा) के नेता अपने बुजुर्गो का सम्मान नहीं करते वह हमारा और आपका क्या करेंगे। वहीं, पीडीपी पर निशाना साधते हुए उमर ने कहा कि लोकसभा चुनावों में अपनी जमानत जब्त होने के डर से इस पार्टी ने

    नौशहरा, जेएनएन। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सोमवार को भाजपा और पीडीपी पर खूब बरसे। उमर ने कहा कि जिस पार्टी (भाजपा) के नेता अपने बुजुर्गो का सम्मान नहीं करते वह हमारा और आपका क्या करेंगे। वहीं, पीडीपी पर निशाना साधते हुए उमर ने कहा कि लोकसभा चुनावों में अपनी जमानत जब्त होने के डर से इस पार्टी ने भाजपा से मिली भगत कर नेताओं को चुनाव में खड़ा किया है। वह अपना कम और भाजपा का अधिक प्रचार कर रहे हैं। उमर ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस के लिए वोट भी मांगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजौरी जिले के दौरे पर निकले उमर ने नौशहरा और कालाकोट में जनसभाएं की। उमर ने कहा कि हमने हिंदुओं में बैठकर कभी मुसलिमों की बुराई नहीं की और न ही मुसलिमों में बैठकर हिंदुओं को बुरा-भला कहा। उन्होंने कहा कि मजहब और जातपात की राजनीति करने वालों को देश की जनता कभी भी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि आज भाजपा गुजरात को विकास मॉडल बनाकर दिखा रही है, लेकिन हमारा जम्मू-कश्मीर किसी मॉडल से कम नहीं है। हमने अपने शासनकाल में यहां आतंकवाद का खात्मा किया। भाजपा में लालकृष्ण अडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ नेताओं का सम्मान नहीं हो रहा। उधर, कालाकोट में उमर ने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार ने राज्य के लिए जो कुछ किया उसका एहसान चुकाने का अब समय आ पहुंचा है।

    पढ़ें : उमर ने कहा पुराने पैकेज के साथ घाटी लौटें पंडित