Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदाई भोज में न जाकर राहुल ने किया पीएम का अपमान

    By Edited By:
    Updated: Fri, 16 May 2014 02:24 AM (IST)

    प्रधानमंत्री पद छोड़ने जा रहे मनमोहन सिंह के सम्मान में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा आयोजित रात्रि भोज में उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अनुपस्थिति ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री पद छोड़ने जा रहे मनमोहन सिंह के सम्मान में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा आयोजित रात्रि भोज में उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अनुपस्थिति पर विपक्षी दलों ने तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इन दलों ने राहुल पर प्रधानमंत्री का अपमान करने का आरोप लगाया है लेकिन कांग्रेस ने यह कहकर इसे तूल देने से बचने की कोशिश की है कि राहुल मनमोहन की इजाजत से विदेश गए थे। इस बीच बृहस्पतिवार को राहुल गांधी विदेश से लौट आए। उम्मीद है कि वह चुनाव परिणाम आने के बाद शुक्रवार को मीडिया से भी रूबरू होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेता तरुण विजय ने सवाल किया कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार कहां गए थे? सोनिया गांधी ने जिस तरह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी का अपमान किया उसी तरह से राहुल गांधी ने उस मनमोहन सिंह का अपमान किया जिन्होंने दस साल तक उनकी सरकार का नेतृत्व किया। शिवसेना के नेता संजय राउत ने भी राहुल गांधी पर विदाई भोज में हिस्सा न लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अपमान करने का आरोप लगाया है।

    राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह न केवल सिर्फ प्रधानमंत्री की बल्कि राहुल गांधी की अपनी भी विदाई थी। शिवसेना के प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ज्यादातर विदेश में रहते हैं और भारत में छुट्टियां मनाने आते हैं।

    आप के नेता आशुतोष ने कहा कि राहुल गांधी का विदाई समारोह से गायब रहना यह साबित करता है कि वह जवाबदेही लेने को तैयार नहीं हैं। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने याद दिलाई कि राहुल गांधी के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि पार्टी उपाध्यक्ष ने विदेश रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री से बात की थी। केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ल ने भाजपा और शिवसेना की यह कहकर आलोचना की कि दोनों दलों की गांधी परिवार पर हमला करने की आदत है खासकर राहुल गांधी पर प्रति दिन।

    पढ़ें: शिवसेना की मोदी समर्थकों पर आपत्तिजनक टिप्पणी

    मोदी की चिंता छोड़, राहुल की चिंता करें कांग्रेस: शिवसेना