Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    राहुल ने पीएम को लिखा पत्र, सेना को लेकर सरकार के फैसलों पर उठाए सवाल

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Sat, 29 Oct 2016 02:33 PM (IST)

    राहुल गांधी ने सैनिकों की मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सेना को लेकर सरकार के फैसलों पर सवाल उठाए। राहुल ने कहा कि हमारे सैनिक देश के सैनिक 125 करोड़ देशवासियों की रक्षा में हर दिन अपने प्राणों को दांव पर लगाते हैं। ऐसे में सरकार को केवल शब्दों से ही नहीं बल्कि एक्शन से उन्हें और उनके परिवारों को भरोसा दिलाना चाहिए कि संकट की घटी में सरकार और पूरा देश उनके साथ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी ने पत्र में लिखा कि मैं उस वक्त स्तब्ध रह गया जब पिछले कुछ हफ्तों में सरकार द्वारा एक्शन लेते हुए विकलांगता पेंशन को एक नए स्लैब सिस्टम में डाल दिया। जिससे विकलांग हुए सैनिकों की पेंशन में कटौती हो गई। वहीं सातवें वेतन आयोग से भी सैनिकों को निराश हाथ लगने की बात कही। राहुल गांधी ने कहा कि वन रैंक वन पेंश पर सरकार द्वारा वाजिब कदम नहीं उठाए गए।

    पढ़ें- झारखंड में जमीन की लड़ाई में कूदेंगे राहुल गांधी

    ऐसे में मजबूरी में हमारे भूतपूर्व सैनकों को सड़कों पर उतरना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक देश की रक्षा करते हुए अपने नुकसान को लेकर कोई क्लेम नहीं करने जा रहे हैं। ऐसे में यह सरकार का कर्तव्य बनता है कि उन्हें वन रैंक वन पेंशन, विकलांगता पेंशन और मुआवजा समेत सातवें वेतन आयोग को लेकर उचित लाभ दें। जिससे उनके घर और परिवार में भी दीवाली मन सके। अगर हम उन्हें और उनके परिवार को सहायता और सुरक्षा देंगे तब सैनिक सीमा पर बेफिक्र होकर दुश्मनों का मुकाबला कर सकेंगे।

    पढ़ें- उत्तरप्रदेश की सियासी हलचल में अपना घर संभालने में जुटे राहुल