Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल ने अदानी के नाम पर मोदी पर फिर बोला हमला

    By Edited By:
    Updated: Thu, 01 May 2014 04:19 PM (IST)

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अदानी के नाम पर आज फिर से भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार पर हमला बोला। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर और सोलन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी ने अदानी को 40 हजार करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया लेकिन बदले में अदानी ने गुजरात तो क्या दिया? एक पैसे का फायदा भी नहीं पहुंचाया।

    बिसालपुर/ सोलन। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अदानी के नाम पर आज फिर से भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार पर हमला बोला। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर और सोलन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी ने अदानी को 40 हजार करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया लेकिन बदले में अदानी ने गुजरात तो क्या दिया? एक पैसे का फायदा भी नहीं पहुंचाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल ने कहा कि हम हर गरीब को घर और इलाज का अधिकार देना चाहते हैं। हमने जिस तरह से भोजन और शिक्षा का अधिकार दिया है उसी तरह से हर गरीब के सिर पर छत देखना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हर गरीब को अमीरों की तरह इलाज की सुविधा मिले। ऐसा न हो कि पैसे की कमी के बिना किसी का इलाज न हो सके। हम चाहते हैं कि हर गरीब अपना बटुआ घर पर रख कर इलाज के लिए अस्पताल जाए और मुफ्त में इलाज कराए।

    राहुल ने कहा कि आज गुजरात मॉडल की बहुत चर्चा हो रही है लेकिन सच्चाई यह है कि वहां टेक्सटाइल और हीरा कारोबार की हालत खास्ता है। जिन लोगों ने गुजरात को बसाया वो आज मर रहे हैं। वे आज बुरी हालत में हैं। आज गुजरात के बारे में गलत प्रचार किया जा रहा है कि प्रदेश बहुत विकसित है लेकिन कई दूसरे राज्य उनसे अधिक विकसित हैं।

    पढ़ें: पीएम पद के लिए राहुल के नाम की घोषणा नहीं करना सही: जयराम