अडानी करते हैं मोदी के लिए फंडिंग : राहुल
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर हमला तेज करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि मोदी और अडानी के बीच साझेदारी है। अडानी मोदी की मार्केटिंग के लिए फंडिंग करते हैं और बदले में मोदी उनको फायदा पहुंचाते हैं। राहुल ने कहा कि मोदी ने अडानी को 26 हजार करोड़ रुपए के ठेके उनकी कंपनी से बिजली खरीदने के रूप में दे दिए। इसके अलावा 10 हजार करोड़ रुपए सस्ती जमीन के रूप में दिए।
अमरेली। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर हमला तेज करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि मोदी और अडानी के बीच साझेदारी है। अडानी मोदी की मार्केटिंग के लिए फंडिंग करते हैं और बदले में मोदी उनको फायदा पहुंचाते हैं।
राहुल ने कहा कि मोदी ने अडानी को 26 हजार करोड़ रुपए के ठेके उनकी कंपनी से बिजली खरीदने के रूप में दे दिए। इसके अलावा 10 हजार करोड़ रुपए सस्ती जमीन के रूप में दिए। इस तरह जो कंपनी तीन हजार करोड़ रुपए की थी वह 40 हजार करोड़ की हो गई। राहुल ने कहा कि यह गुजरात मॉडल है, जहां पूरा फायदा एक उद्योगपति को दिया जा रहा है।
राहुल ने कहा मोदी मैं..मैं.. करते हैं। गुजरात के लोगों ने कुछ नहीं किया। राहुल ने कहा कि मोदी कहते हैं कि मैंने पूरे देश को दूध दिया। गुजरात के लोगों, अमरेली की महिलाओं ने यह नहीं किया, बल्कि नरेंद्र मोदी ने किया है। राहुल ने गुजरात के विकास मॉडल पर भी हमला बोला और कहा कि मोदी दूसरों के कड़े परिश्रम का श्रेय ले रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।