Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचएसजीपीसी के गठन पर बवाल, कांग्रेस मुख्यालय पर सिखों का प्रदर्शन

    By Edited By:
    Updated: Fri, 18 Jul 2014 06:32 PM (IST)

    कांग्रेस शासित हरियाणा में गुरुद्वारा मामलों का प्रबंधन देखने के लिए एक अलग निकाय बनाने को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व शिरोमणि अकाली दल की अगुवाई में शुक्रवार को सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि कांग्रेस हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी

    नई दिल्ली। कांग्रेस शासित हरियाणा में गुरुद्वारा मामलों का प्रबंधन देखने के लिए एक अलग निकाय बनाने को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व शिरोमणि अकाली दल की अगुवाई में शुक्रवार को सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि कांग्रेस हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीपीसी) का गठन कर सिख समुदाय को बांटने की साजिश कर रही है।

    पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए 24 अकबर रोड के पास बैरिकेड लगा रखी थी, लेकिन उसे तोड़ने का प्रयास किया गया। भीड़ बेकाबू होता देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की। इस सिलसिले में 60-70 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

    गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा ने 11 जुलाई को एचएसजीपीसी के गठन के लिए एक बिल पास किया, जिसे 14 जुलाई को राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा गया है। बिल के अनुसार, राज्य में गुरुद्वारों के प्रबंधन व उनकी संपत्ति की देखरेख के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इसमें 40 सदस्य होंगे, जो हरियाणा के सिख मतदाताओं द्वारा पांच साल के लिए चुने जाएंगे। इसका मुख्यालय कुरुक्षेत्र और क्षेत्रीय कार्यालय पंचकुला व जिंद होगा। कांग्रेस ने 2004 में अपने घोषणापत्र में एसजीपीस से अलग एक कमेटी के गठन का वादा किया था, लेकिन मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने अपने पहले कार्यकाल में वह वादा पूरा नहीं किया और 2009 में दूसरे कार्यकाल में इसे पूरा करने वादा किया। मालूम हो कि हरियाणा में इस वर्ष अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

    पढ़ें : हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को हरी झंडी

    पढ़ें : ..दुल्हन तो चाहिए पर बेटियां नहीं बचाते हरियाणवी