Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टिंग ऑपरेशन पर संसद से सड़क तक उबाल

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Wed, 16 Mar 2016 07:45 AM (IST)

    नारद न्यूज डॉट कॉम के स्टिंग ऑपरेशन में तृणमूल के नेताओं को कथित तौर पर रुपये लेते हुए दिखाए जाने के अगले दिन मंगलवार को संसद से सड़क तक उबाल देखा गया।

    कोलकाता। नारद न्यूज डॉट कॉम के स्टिंग ऑपरेशन में तृणमूल के नेताओं को कथित तौर पर रुपये लेते हुए दिखाए जाने के अगले दिन मंगलवार को संसद से सड़क तक उबाल देखा गया। लोकसभा में इस मुद्दे पर भाजपा, कांग्रेस व माकपा सांसदों ने तृणमूल को घेरा, वहीं कोलकाता में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले जुलूस निकालने के दौरान पुलिस के साथ भाजपाइयों की धक्का-मुक्की हुई और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा समेत सैकड़ों भाजपा समर्थकों को हिरासत में लिया गया।
    मंगलवार को संसद भवन स्टिंग ऑपरेशन से सरगर्म रहा। माकपा सांसद मोहम्मद सलीम, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी और भाजपा के एसएस अहलूवालिया ने लोकसभा में यह मुद्दा उठाया और घटना की संसदीय नीति के तहत जांच के साथ-साथ सीबीआइ जांच की मांग की।

    माकपा सांसद मोहम्मद सलीम व तृणमूल सांसद सौगत रॉय के बीच जमकर कहासुनी हुई। सलीम ने लोकसभा अध्यक्ष से स्टिंग ऑपरेशन करने वाले न्यूज पोर्टल से वीडियो फुटेज और सभी तथ्य मंगाकर जांच करने की मांग की। वहीं पश्चिम बंगाल में भी इस मामले पर दिनभर गहमागहमी रही। भाजपा के महासचिव व पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय व राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राजभवन के सामने विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की हुई।

    पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। पुलिस ने लाठीचार्ज पर सफाई देते हुए कहा कि धारा 144 का उल्लंघन करने पर लाठीचार्ज के लिए बाध्य होना पड़ा। स्टिंग ऑपरेशन पर वाममोर्चा की ओर से भी विरोध जुलूस निकाला गया। विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का असली चेहरा सामने आ गया है। उधर स्टिंग ऑपरेशन को लेकर कांग्रेसियों ने वाम मोर्चा के साथ संयुक्त रूप से विरोध जुलूस निकाला और प्रदर्शन किए।