Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विरोध के चलते जायस नहीं गए कुमार विश्वास

    By Edited By:
    Updated: Thu, 16 Jan 2014 04:09 PM (IST)

    अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी के खिलाफ खम ठोकने की तैयारी को लेकर चार दिन से यहां की गलियों की खाक छान रहे आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास गुरुवार को विरोध के चलते अल्पसंख्यक बहुल जायस नहीं गए। अमेठी के जायस में आप के कुमार विश्वास का भ्रमण के अंतिम दिन जाने का कार्यक्रम फिलहाल भारी वि

    Hero Image

    अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी के खिलाफ खम ठोकने की तैयारी को लेकर चार दिन से यहां की गलियों की खाक छान रहे आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास गुरुवार को विरोध के चलते अल्पसंख्यक बहुल जायस नहीं गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेठी के जायस में आप के कुमार विश्वास का भ्रमण के अंतिम दिन जाने का कार्यक्रम फिलहाल भारी विरोध को देखते हुए टाल दिया गया। यहां लोग कुमार विश्वास के विरोध में सड़कों पर उतरे और जमकर नारेबाजी की। सुरक्षा के मद्देनजर जायस में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। हालांकि जायस में जुटे आप के समर्थकों को कुमार विश्वास ने टेलीफोनिक संबोधन करते हुए कहा कि तीन दिन बाद मैं फिर वापस आऊंगा, तब जायस में मेरा पहला कार्यक्रम होगा। अमेठी के विकास व गांधी - नेहरू परिवार द्वारा कराए गए कायरें पर सवाल खड़ा करते हुए विश्वास ने कहा कि अमेठी में कुछ भी बेहतर नहीं है।

    पढ़ें: कुमार विश्वास पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर