Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमार विश्वास पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज

    By Edited By:
    Updated: Wed, 15 Jan 2014 10:09 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। नरेंद्र मोदी को लेकर दिए बयान का विवाद अभी शांत नहीं हुआ था, अब इमाम हुसैन पर टिप्पणी को लेकर भूचाल उठ खड़ा हुआ है। यह टिप्पणी उन्होंने कभी कवि सम्मेलन के दौरान की थी। तब विरोध हुआ था तो माफी भी मांग ली। मंगलवार को इस मामले में उनके खिलाफ बरेली

    Hero Image

    बरेली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। नरेंद्र मोदी को लेकर दिए बयान का विवाद अभी शांत नहीं हुआ था, अब इमाम हुसैन पर टिप्पणी को लेकर भूचाल उठ खड़ा हुआ है। यह टिप्पणी उन्होंने कभी कवि सम्मेलन के दौरान की थी। तब विरोध हुआ था तो माफी भी मांग ली। मंगलवार को इस मामले में उनके खिलाफ बरेली में प्रदर्शन हुआ और कोतवाली में धार्मिक भावनाएं भड़काने के साथ आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑल इंडिया जनसेवा कमेटी ने विश्वास को सजा दिलाने का बीड़ा उठाया है। मंगलवार को कमेटी के अध्यक्ष नदीम कुरैशी की अगुवाई में दो दर्जन युवा इकट्ठा हुए। उन्होंने कुमार विश्वास के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा से मुलाकात की। उन्हें पूरा प्रकरण बताया। बाद में कोतवाली में तहरीर दी, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आइटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली।

    नमो की तारीफ पर आपस में भिड़े आप नेता

    अमेठी मे आप ने ताकत के बाद दिखाई सादगी

    आप नेता कुमार विश्वास के खिलाफ प्रदर्शन

    रिपोर्ट में वादी कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि आप नेता ने इमाम हुसैन के लिए जो कहा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। चेतावनी दी कि जब तक उन्हें कानून के जरिये सजा नहीं दिला देते, कार्रवाई जारी रखेंगे। एफआइआर दर्ज कराने के लिए सुबूत बतौर पुलिस को क्लिपिंग भी दी गई है। बता दें कि इस मामले में कुमार विश्वास के खिलाफ पहले लखनऊ और बाद में जब अमेठी गए तो वहां भी प्रदर्शन हुआ था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर