Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका ने मानी कई 'डिन' रखने की बात

    By Edited By:
    Updated: Tue, 20 May 2014 07:08 AM (IST)

    नेहरू-गांधी परिवार पर सबसे तीखे हमले करने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका वाड्रा और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति के खिलाफ कई डायरेक्टर आइडेंटिफिकेशन नंबर (डिन) रखने की शिकायत दर्ज कराई है। कंपनी कानून के मुताबिक कई डिन रखना गैरकानूनी

    नई दिल्ली। नेहरू-गांधी परिवार पर सबसे तीखे हमले करने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका वाड्रा और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति के खिलाफ कई डायरेक्टर आइडेंटिफिकेशन नंबर (डिन) रखने की शिकायत दर्ज कराई है। कंपनी कानून के मुताबिक कई डिन रखना गैरकानूनी है। इस मामले में दोषी को छह महीने की सजा और 50 हजार रुपये का जुर्माना किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी मामलों के मंत्रालय के सचिव नवेद मसूद ने स्वामी को लिखे पत्र में इस बात की पुष्टि की है। मसूद ने लिखा है कि प्रियंका वाड्रा ने कई डिन रखने की बात स्वीकार कर ली है। वाड्रा का कहना है कि उन्होंने यह गलती जानबूझकर नहीं की है। इसके पीछे उनकी कोई गलत मंशा नहीं थी। उन्होंने इसके लिए जुर्माना भरने की पेशकश भी की है। प्रियंका ने डिन के लिए कई आवेदन किए थे और वर्तमान में उनके पास तीन डिन हैं। मंत्रालय ने अपने क्षेत्रीय निदेशालय को कार्ति से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगने को कहा है। कार्ति चिदंबरम को जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। कार्ति के स्पष्टीकरण के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्वामी का कहना है कि कांग्रेस के कई नेताओं के पास कई-कई डिन हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने ऐसे लोगों की एक सूची बनाई है। अब उनके खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज कराए जाएंगे।' मंत्रालय के मुताबिक कई डिन आवेदन मामले की पड़ताल से पता चला है कि कार्ति ने यह हरकत जानबूझकर की है। प्रथम दृष्ट्या उनके खिलाफ कंपनी कानून, 1956 की धारा-266ए के प्रावधानों के तहत मामला बनता है। दरअसल, कई डिन रखने वाला व्यक्ति अलग-अलग कंपनियों की डायरेक्टरशिप से होने वाली आमदनी पर लगने वाले आयकर को छुपा सकता है। लिहाजा, कई डिन रखना कंपनी कानून के तहत गैरकानूनी है।

    पढ़े: कांग्रेस में फिर शुरू हुआ प्रियंका पर होर्डिग वार

    प्रियंका के खिलाफ अर्जी पर सुनवाई 24 को