Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्ष के निजी हमलों से मैं आहत नहीं होती : प्रियंका

    By Edited By:
    Updated: Tue, 29 Apr 2014 02:06 AM (IST)

    सातवें चरण के लोकसभा चुनाव से पहले प्रचार के आखिरी दिन मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में प्रियंका वाड्रा ने रोड शो किया। सोमवार को रायबरेली में प्रियंका ने अपने रोड शो के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि विपक्ष के निजी हमलों से वे कतई परेशान नहीं हैं। भाई राहुल गांधी की तर्ज पर वे भी सुरक्ष्

    रायबरेली, जासं। सातवें चरण के लोकसभा चुनाव से पहले प्रचार के आखिरी दिन मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में प्रियंका वाड्रा ने रोड शो किया। सोमवार को रायबरेली में प्रियंका ने अपने रोड शो के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि विपक्ष के निजी हमलों से वे कतई परेशान नहीं हैं। भाई राहुल गांधी की तर्ज पर वे भी सुरक्षा घेरे को तोड़कर जनता के बीच पहुंच गई। उन्होंने कहा कि रायबरेली में कांग्रेस से किसी दल का मुकाबला नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने पति राबर्ट वाड्रा पर आरोप लगाए जाने की बात पर प्रियंका ने कहा कि वे ऐसे निजी हमलों से आहत नहीं होतीं। आलोचनाओं के इन तोहफों को नकार देती हैं। उन्होंने कहा कि यदि वे मुझे कुछ देते हैं तो मैं लेने से इन्कार कर दूंगी। ऐसे में उनका द्वेष उन्हीं के साथ रहेगा, मेरे नहीं। रोड शो के दौरान शहर की महिलाएं, युवतियां और बच्चे प्रियंका के पास पहुंचने और उनको छूने को बेताब दिखे। समर्थकों के उत्साह से अभिभूत प्रियंका भी उनके पास पहुंच गई। वे काफिले के साथ अपनी दादी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के केंद्रीय कार्यालय पर दो बजे पहुंचीं, जहां उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।

    रोड शो के दौरान प्रियंका कई जगह पैदल भी चलीं। उनकी एक झलक पाने के लिए राम कृपाल तिराहे, कहारों का अड्डा और घंटाघर में जनसैलाब उमड़ आया। इस दौरान प्रियंका हाथ हिलाकर जनसमर्थन की अपील करती रहीं। उन्होंने रायबरेली से मां सोनिया गांधी की जीत के प्रति विश्वास जताया।

    पढ़ें : गुजरात में सिर्फ अडानी-टाटा का विकास : राहुल