प्रियंका से अमेठी, रायबरेली से बाहर भी प्रचार करने की उम्मीद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रियंका गांधी के अमेठी और रायबरेली से बाहर चुनाव प्रचार करने का समर्थन किया है।
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रियंका गांधी के अमेठी और रायबरेली से बाहर चुनाव प्रचार करने का समर्थन किया है। आजाद पार्टी के नए महासचिव हैं और उन्हें उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है।
ये भी पढ़ेंः विवादों में घिरे कांग्रेस नेता कमलनाथ ने पंजाब प्रभारी के पद से दिया इस्तीफा
उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव अगले वर्ष होना है जिसे लेकर आजाद बातचीत कर रहे थे। आजाद ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि प्रियंका निश्चित रूप से कुछ दूसरी जगहों पर भी प्रचार करेंगी।"
उनसे पूछा गया था कि आखिर प्रियंका अमेठी और रायबरेली संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों पर ही ध्यान क्यों केंद्रित किए हुई हैं। पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मदद करने के लिए वह बाहर भी प्रचार करेंगी?
ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपति चुनाव दूर लेकिन अंकगणित भिड़ाने में जुटी भाजपा
आगे की रणनीति पर वरिष्ठ नेताओं के साथ गहन चर्चा के लिए आजाद गुरुवार को लखनऊ पहुंचेंगे। वह कह चुके हैं कि कांग्रेस मुख्यमंत्री पद प्रत्याशी पेश करेगी। एआइसीसी ब्रीफिंग में मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा कि प्रियंका ही फैसला ले सकती हैं कि सक्रिय राजनीति में उन्हें कब आना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।