Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीति आयोग की बैठक में बोले PM- मिलकर ही साकार हो सकता है 'न्यू इंडिया' का सपना

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Sun, 23 Apr 2017 02:14 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की तीसरी बैठक जारी है।

    नीति आयोग की बैठक में बोले PM- मिलकर ही साकार हो सकता है 'न्यू इंडिया' का सपना

     नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक जारी है। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि "न्यू इंडिया" के विजन को सभी राज्यों और मुख्यमंत्रियों के संयुक्त प्रयास और सहयोग के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के आर्थिक विकास के लिए तैयार किए गए 15 वर्षीय विजन डाक्यूमेंट पर चर्चा के लिए बुलाई गई इस बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पानगढि़या बदलते भारत की तस्वीर का एक प्रजेंटेशन पेश किया। इसमें सात साल के लिए सरकार की रणनीति का उल्लेख किया।

    इस बैठक में कैबिनेट मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री अधिकारी, नीति आयोग के सदस्य और अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बैठक में भाग नहीं लिया। केजरीवाल की जगह उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे।

    इस संबंध में प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कहा था कि नीति आयोग के संचालन परिषद की बैठक अलग-अलग राज्यों की बेहतरीन नीतियों से सीखने का अवसर है। प्रधानमंत्री ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘नीति आयोग के संचालन परिषद् की तीसरी बैठक की कल अध्यक्षता करूंगा। महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दों पर व्यापक चर्चा की उम्मीद करता हूं।’

    कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों की आमदनी को दोगुना करने का नुस्खा बताएंगे। इस बार यह बैठक नीति आयोग में न होकर राष्ट्रपति भवन में हो रही है। 

    यह भी पढ़ें: रोजगार के अवसर पैदा करने पर होगा त्रिवर्षीय कार्य योजना का जोर

    यह भी पढ़ें: नीति आयोग ने राज्यों से कहा सुधार कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएं