Move to Jagran APP

पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता पर किया करारा प्रहार

देशभर में शनिवार को 69वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इससे पहले पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को आजादी की बधाई दी। मोदी ने राजघाट पहुंच

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Published: Sat, 15 Aug 2015 06:52 AM (IST)Updated: Sat, 15 Aug 2015 02:10 PM (IST)
पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता पर किया करारा प्रहार

नई दिल्ली। देशभर में शनिवार को 69वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इससे पहले पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को आजादी की बधाई दी। मोदी ने राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी।

loksabha election banner

पीएम मोदी ने लालकिले की प्राचीर से कहा कि ये सवेरा देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों के संकल्प का सवेरा है। इस दौरान मोदी ने देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वालों को नमन किया। उन्होंने कहा कि एकता, सरलता व सद्भाव हमारी पूंजी पूंजी है। हमने प्रधानमंत्री बीमा योजना व अटल पेँशन योजना की शुरुआत की है। हमने जो कहा, वो किया। 17 करोड़ लोगों ने जन-धन योजना के तहत खाता खुलवाया और एक साल में 20 हजार करोड़ रुपये बैंक में जमा करा दिया।

उन्होंने कहा कि जातिवाद और संप्रदायवाद को पनपने नहीं देना है, जहर के विकास को अमृत से मिटाना है। सवा सौ करोड़ की टीम इंडिया है, हम उनकी वजह से आगे बढ़ रहे हैं। देश टीम इंडिया के कारण आगे बढ़ रहा है। एकता, सरलता और सद्भाव हमारी पूंजी पूंजी है।

इस दौरान मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी को देश लूटने नहीं दिया जाएगा। काले धन पर हमने काफी कठोर कानून बनाए। 15 महीने में मेरी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा। तय समय में कोयला खदानों की नीलामी हुई, इससे दलालों को झटका लगा, सरकार के खजाने में 1100 करोड़ रुपये जमा हो गया। पूरे देश भर के लोगों ने स्वच्छ भारत अभियान में योगदान दिया। एफएम रेडियो के लिए मुझ पर दबाव डाला गया। मैं यहां शौचालय की बात करूंगा तो कुछ राजनीतिक पंडित इसे निशाना बनाएंगे।

मोदी ने रिटायर्ड फौजियों के लिए वन रैंक-वन पेंशन योजना का एेलान नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैं तिरंगे की छत्रछाया में लाल किले की प्राचीर से कह रहा हूं कि सैद्धांतिक रूप से हमने वन रैंक-वन पेंशन योजना को मंजूर कर लिया है। लेकिन बातचीत चल रही है, जो अंतिम दौर में है। पूरे देश के विकास और हर किसी को इंसाफ मिले, इसके मद्देनजर बातचीत चल रही है।

उनके मुताबिक, हमारी अपील पर 20 लाख गैस सिलेंडर के लायक लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी, यह गैस लकड़ी के चूल्हों वाले घरों में पहुंचेगी। भारत में जातिवाद की कोई जगह नहीं। हमने गैस सब्सिडी के नाम पर हर साल 15 हजार करोड़ रुपये चोरी होना बंद करा दिया, देश से बड़ा भ्रष्टाचार खत्म हो गया। हमने व्यवस्था में सुधार किया, बड़े-बड़े वादे नहीं किए।हमने एलपीजी सब्सिडी ट्रांसफल की स्कीम लाए और सीधे ग्राहकों के खाते में सब्सिडी भिजवाई। यह भारत की 125 करोड़ लोगों की टीम है। देश भ्रष्टाचार से मुक्त हो सकता है।

तस्वीरों में देखिए, मोदी का भाषण

उनके मुताबिक, हमने देश के पूर्वी हिस्से को विकसित करने के लिए काम किया।हिंदुस्तान तब आगे बढ़ेगा जब हमारा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, असमा आगे बढ़े।किसान को जितनी यूरिया चाहिए, उतना मिलेगी। महंगाई पहले दोहरे अंकों में थी, हमने विपरीत परिस्थितियों में इसे काबू किया। देश के कृषि जीवन में बदलाव की जरूरत है। 10 महीने में सीबीआइ के पास भ्रष्टाचार के 1800 केस आए। आज काले धन पर एसआईटी जांच कर रही है, इस पर तीन साल से काम रुका था, हमने पहले हफ्ते से इस पर काम किया। अब हुआ यह है कि विदेशों में काला धन नहीं जा रहा है, हमने कई देशों से इस बारे में समझौते किए हैं। हमारे कानून से कई लोग परेशान हैं, लेकिन बीमारी जितनी बड़ी होती है, उतनी ही कठोरता से इलाज करना पड़ता है। काले धन पर हमने काफी कठोर कानून बनाए। भारत भ्रष्टाचार मुक्त हो सकता है , लेकिन इसके लिए कई कदम उठाने होंगे।

मोदी ने कहा कि नौकरियों में भ्रष्टाचार है, युवाओं को इससे निराशा होती है। स्टार्स अप योजना में आदिवासियों और दलितों को लोन देने की योजना है। देश के कोने-कोने में नए उद्यमी पैदा होंगे, जो नौकरी देंगे। इस दौरान लाल किले से पीएम मोदी ने स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया का नारा भी दिया। जो राज्य हमें खनिज देकर हमारा विकास करते हैं, हमने उनके विकास की योजना बनाई है। आदिवासियों के बीच में कोयला है, हमने उनके विकास के लिए योजना बनाई है। 18,500 गांवों में 1 हजार दिन में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है। देश के श्रमिकों का सम्मान राष्ट्र का कर्तव्य होना चाहिए।

उन्होंनमे देशवासियों से 2022 तक रोडमैप तय करने के लिए कहा। उनके मुताबिक, हमें स्वाभिमानी, समृद्ध, स्वच्छ भारत बनाना है। 2022 को देश की आजादी को 75 साल होंगे, संकल्प लें कि तब तक 6 लाख गांव 6 लाख सपनों को पूरा करें। सेना के सभी जवानों को विश्वास दे रहा हूं कि हमने वन रैंक-वन पेंशन की बात को स्वीकार किया है, बात अंतिम दौर में। संगठनों से बात चल रही है। देश का हर फौजी राष्ट्र की संपत्ति है। नौकरियों में भ्रष्टाचार है, युवाओं को इससे निराशा होती है। इसके बाद राष्ट्रगान के साथ पीएम मोदी ने अपना भाषण खत्म किया। मोदी ने अपने 85 मिनट के भाषण के दौरान 42 बार गरीब और 38 बार टीम इंडिया कहा।

लालकिले की प्राचीर से भाषण देने के बाद पीएम मोदी ने बच्चोे से भी मुलाकात की।

पढ़ेंः जमीन से आसमान तक कड़ा सुरक्षा पहरा

राष्ट्रपति ने जताई चिंता, कहा-अखाड़े में बदल गई है संसद

तस्वीरों में देखिए आजादी पर्व का उल्लास

तस्वीरों में देखिए आजादी के रंग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.