Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी ने जन्मदिन पर मां हीराबेन से लिया आशीर्वाद, ममता अौर नीतीश ने दी बधाई

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Sun, 17 Sep 2017 07:35 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरदार सरोवर नर्मदा बांध परियोजना का आज लोकार्पण और एक रैली को भी संबोधित करेंगे।

    PM मोदी ने जन्मदिन पर मां हीराबेन से लिया आशीर्वाद, ममता अौर नीतीश ने दी बधाई

    अहमदाबाद [ जेएनएन ]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अाज अपने जन्मदिन पर गांधीनगर पहुंचकर मां हीराबेन से आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी का रविवार को जन्मदिन है। वें अाज 67 साल के हो गए। मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात में पिछले कई दशकों से तमाम विवादों में घिरे रहे सरदार सरोवर नर्मदा बांध परियोजना का आज लोकार्पण और एक रैली को भी संबोधित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    पीएम मोदी को पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी अौर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जन्मदिन की बधाई दी। 

    भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार आज 'सेवा दिवस' के तौर पर मना रही है। इस दौरान श्रमदान के साथ शौचालय निर्माण एवं अन्य स्वच्छता अभियान चलाये जायेंगे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस है। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को पत्र लिखकर उनसे अपने निर्वाचन क्षेत्र, रिहाइशी इलाकों और अन्य जगहों पर ऐसी गतिविधियों के लिये इंतजाम करने और वहां मौजूद रहने को कहा है।

    भारती ने अपने पत्र में कहा है कि उनका मंत्रालय मंत्रियों को सहायता की पेशकश करेगा और ऐसी पहल को सफल बनाने के लिये जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करेगा। इस अभियान में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों , मुख्य मंत्रियों और सांसदों सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों की सहभागिता होगी। इस दौरान स्वच्छता और शौचालयों के निर्माण के लिये श्रमदान किया जायेगा। इसके साथ ही अपने आसपास के इलाके को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिये लोगों को जागरूक किया जायेगा। इस दौरान सार्वजनिक और पर्यटक स्थलों की सफाई का भी लक्ष्य होगा।

    तस्‍वीरों द्वारा जानें पीएम मोदी से जुड़ी 20 दिलचस्प बातें

    भाजपा अध्यक्ष अमित शाह रांची में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर एक स्वच्छता अभियान में शिरकत करेंगे जिसे पार्टी और सरकार 'सेवा दिवस' के रूप में मनाएगी।  शाह के तीन दिवसीय झारखंड दौरे का भी आज आखिरी दिन है। 

    भारत को पुनः विश्व गुरु के स्थान पर आसीन करने के लिए निरंतर प्रयासरत प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के जन्मदिवस पर उनको हार्दिक शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/UHOIY2a5xl

    — Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2017 >

    अमित शाह ने ट्विट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि लोग आज के दिन को "सेवा दिवस" के तौर पर मना रहे हैं। मैं भी झारखंड में विभिन्न स्थानों पर सेवा कार्यों में भाग लूँगा।

    शाह का यह दौरा संगठन को मजबूत करने के लिए उनके 110 दिवसीय देशव्यापी समीक्षा दौरे का हिस्सा है। 'सेवा दिवस' में हिस्सा लेने के बाद शाह खुंटी के उलीहाट में स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के जन्म स्थान पर जाएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

    वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गांधी जयन्ती पर लिए गए स्वच्छ भारत संकल्प को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी प्रमुख नेतागण प्रदेश के सभी जिलों में आज प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर इस अभियान का नेतृत्व करेंगे। सभी जिलों में प्रमुख नेतागण, सभी सांसद व विधायकगण अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे।

    मुख्यमंत्री योगी वाराणसी में, प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय गाजियाबाद, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बरेली,उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा झांसी तथा अन्य मंत्री और विधायक अपने अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे।

    यह भी पढें: ईश्वरीगंज का संदेश