Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्गा अष्टमी पर प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 09 Oct 2016 12:58 PM (IST)

    अष्टमी के दिन कंजक यानी अन्नपूर्णा पूजा के दिन नौ कुमारी कन्याओं और एक कुमार को विधिवत घर में बुलाकर और उनके पांव धोकर पूजा-अर्चना की जाती है।

    Hero Image

    नई दिल्ली (जेएनएन)। आज देश दुर्गा अष्टमी मना रहा है इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी देशवासियों को शुभकामना संदेश दिया है। प्रधानमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से यह शुभकामना संदेश दिया है।

    पीएम के अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी समस्त देशवासियों को दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

    मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी देशवासियों को दुर्गा अष्टमी पर शुभकामना संदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता में दुर्गा अष्टमी को लोग धूमधाम से मना रहे हैं।

    वाराणसी में भी श्रद्धालुओं ने अपने अंदाज में अष्टमी को धूमधाम से मनाया।

    बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना में अष्टमी के मौके पर मां का आशीर्वाद लिया।

    यूपी के गोरखपुर में भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने दुर्गा अष्टमी पर पूजा की।

    अष्टमी के दिन कंजक यानी अन्नपूर्णा पूजा के दिन नौ कुमारी कन्याओं और एक कुमार को विधिवत घर में बुलाकर और उनके पांव धोकर पूजा-अर्चना की जाती है।

    इसके बाद उन्हें वस्त्र आभूषण, फल पकवान और अन्न आदि दिया जाता है। तीन वर्ष से लेकर नौ वर्ष की कन्याएं साक्षात् माता का स्वरूप मानी जाती हैं।

    पढ़ें- क्यों होती है दशहरा पर हथियारों की पूजा

    किसी दशहरे पर नहीं हुआ समाज में फैले इन रावणों का दहन