Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस की सफाई, पार्टी के सिर्फ चुनावी रणनीतिकार हैं पीके

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Mon, 16 May 2016 06:32 PM (IST)

    कांग्रेस ने सोमवार कहा कि प्रशांत किशोर केवल पार्टी के राजनीतिक रणनीतिकार हैं। संगठनात्मक मामलों में प्रशांत किशोर की कोई भूमिका नहीं है

    नई दिल्ली,जेएनएन । कांग्रेस ने सोमवार कहा कि प्रशांत किशोर केवल पार्टी के राजनीतिक रणनीतिकार हैं। संगठनात्मक मामलों में प्रशांत किशोर की कोई भूमिका नहीं है और उनका काम केवल चुनाव की रणनीति तक ही सीमित है। पार्टी के महासचिव शकील अहमद ने कहा कि प्रशांत किशोर केवल हमारे घोषणा पत्र, किस बिंदु में अधिक प्रकाश डालने की जरूरत है इस बात का सुझाव देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश कांग्रेस में प्रशांत किशोर पर प्रियंका गांधी भारी

    संगठन के मामलों में और टिकट वितरण में इनकी कोई भूमिका नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र तैयार करने में प्रशांत किशोर महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए शकील अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री और केजरीवाल ने कुछ अवास्तविक वादों को पूरा नहीं किया जिसके बाद लोग पार्टी घोषणापत्र में रुचि खो रहे हैं।

    पंजाब में कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह और किशोर के बीच संवादहीनता की खबरों पर शकील अहमद ने कहा कि दोनों के बीच कोई संवादहीनता नहीं है और दोनों राज्य में अकाली दल की हार के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    बिहार फार्मूले को पंजाब में हिट करने की कोशिश में प्रशांत किशोर, जानिए...