Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशांत भूषण के खिलाफ दर्ज होगा राष्ट्रद्रोह का मामला!

    By Edited By:
    Updated: Tue, 14 Jan 2014 08:14 AM (IST)

    कश्मीर मसले पर विवादास्पद बयान देने के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर दायर अर्जी पर सीजेएम कोर्ट ने हजरतगंज थाने से रिपोर्ट तलब की है। अर्जी पर 21 जनवरी को सुनवाई होगी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आनन्द कुमार की अदा

    लखनऊ। कश्मीर मसले पर विवादास्पद बयान देने के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर दायर अर्जी पर सीजेएम कोर्ट ने हजरतगंज थाने से रिपोर्ट तलब की है। अर्जी पर 21 जनवरी को सुनवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आनन्द कुमार की अदालत में अमर शहीद संगठन के अध्यक्ष पदमचंद गुप्ता की ओर से अर्जी देकर कहा गया है कि गत सात जनवरी को एक साक्षात्कार के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की मांग करते हुए कहा कि इस बाबत कश्मीर की जनता में झुकाव है क्योंकि सुरक्षाबलों ने वहां काफी ज्यादतियां की हैं, लेकिन आ‌र्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर एक्ट के तहत सुरक्षाबलों पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता।

    प्रशांत भूषण को फिर झेलना पड़ा हिंदु सेना का विरोध

    भूषण ने सुरक्षा दलों को इस एक्ट के तहत मिली छूट समाप्त किए जाने की भी बात कही थी। कश्मीर को लेकर भारत व पाकिस्तान में दो बड़े युद्ध हो चुके हैं जिसमें भारत के हजारों नौजवानों ने अपने प्राणों की आहूति देकर देश की एकता व अखंडता को कायम रखा। पिछले दिनों कश्मीर की सीमा पर पाकिस्तानी फौज ने दो भारतीय जवानों के सिर काट लिए। देश की वाह्य व आंतरिक सुरक्षा के लिए कश्मीर में सेना की तैनाती जरूरी है। कश्मीर को लेकर प्रशांत भूषण का बयान राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर