फिर प्रशांत भूषण को झेलना पड़ा हिंदू सेना का विरोध
कश्मीर मुद्दे को लेकर जनमत संग्रह कराने की बात कहने वाले आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण के खिलाफ विरोध का सिलसिला जारी है। प्रशांत भूषण सोमवार को जब दिल्ली के वूमेन प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित करने पहुंचे तो वहां हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा।
नई दिल्ली [जासं]। कश्मीर मुद्दे को लेकर जनमत संग्रह कराने की बात कहने वाले आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण के खिलाफ विरोध का सिलसिला जारी है। प्रशांत भूषण सोमवार को जब दिल्ली के वूमेन प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित करने पहुंचे तो वहां हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा। इसमें विष्णु गुप्ता नामक वह युवक भी शामिल था जिसने इसी मुद्दे पर पिछले दिनों गाजियाबाद के कौशांबी स्थित आप पार्टी के कार्यालय पर तोड़फोड़ की थी।
शाम पांच बजे के करीब नर्मदा बचाओ आंदोलन के सक्रिय समाजसेवियों के साथ प्रेस वार्ता करने पहुंचे प्रशांत भूषण के विरोध में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और उनके गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे गए पत्र की पर्ची बांटी।
विष्णु गुप्ता ने कहा कि वह राष्ट्रवादी हैं आतंकवादी नहीं। पत्र में उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री के बातचीत का निमंत्रण स्वीकार करते हैं। लेकिन उससे पहले उनके कार्यकर्ताओं की जमानत कराएं। दरअसल पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के कौशांबी स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रदर्शन के बाद गाजियाबाद पुलिस द्वारा हिंदू सेना की कार्यकर्ता पिंकी चौधरी व अन्य 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
हिंदू सेना की ओर से आम आदमी पार्टी से पूछे गए मुख्य सवाल.
-क्या आम आदमी पार्टी कश्मीर में भारतीय सेना की उपस्थिति का समर्थन करती है?
-क्या आप कश्मीर में धारा 370 का विरोध करती है?
-क्या प्रशांत भूषण की निजी राय राष्ट्रीय सुरक्षा के गंभीर मुद्दे पर हावी है?
-क्या आप कांग्रेस की ही तरह तुष्टीकरण की राजनीति का समर्थन करती है?
- क्या आप आतंकवादी विरोधी मकोका जैसे शक्तिशाली कानून का समर्थन करती है?
- क्या आप मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को मासिक वेतन दिलाएगी जैसे कि मस्जिद के मौलवियों को दी जाती है?
पढ़ें: केजरीवाल को है जान का खतरा, आईबी ने जारी किया अलर्ट
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।