Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जामिया पोस्टर मामले में आप प्रवक्ता को जेल

    By Edited By:
    Updated: Sat, 19 Jul 2014 09:50 PM (IST)

    नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। जामिया नगर में भड़काऊ पोस्टर लगाने के आरोप में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी [आप] के प्रवक्ता दिलीप पांडेय समेत तीन आरोपियों को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपियों को शुक्रवार को जामिया नगर इलाके में गिरफ्तार किया था। इनकी जमानत अर्जी पर सोमवार को साकेत कोर्ट में सुनवाई होगी।

    Hero Image

    नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। जामिया नगर में भड़काऊ पोस्टर लगाने के आरोप में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी [आप] के प्रवक्ता दिलीप पांडेय समेत तीन आरोपियों को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपियों को शुक्रवार को जामिया नगर इलाके में गिरफ्तार किया था। इनकी जमानत अर्जी पर सोमवार को साकेत कोर्ट में सुनवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जामिया नगर पुलिस ने दिलीप पांडेय, जावेद अहमद एवं राम कुमार झा को शनिवार दोपहर साकेत कोर्ट स्थित मेट्रोपॉलिटेन मजिस्ट्रेट शीतल चौधरी की अदालत में पेश किया। चौधरी ने कहा कि कोर्ट में पेश सुबूतों के आधार पर कहा जा सकता है कि इन पोस्टरों से इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल सकता था। अभियोजन पक्ष की वकील ने अदालत को बताया कि जावेद अहमद ने 15 जुलाई को दिलीप पांडेय एवं राम कुमार झा को पोस्टर का डिजाइन ई-मेल किया था। इस पोस्टर में कांग्रेस के तीन विधायकों द्वारा मुसलमानों के कातिलों से हाथ मिलाने की बात लिखी गई थी। पोस्टर में विधायकों का नाम भी लिखा था।

    आप ने भाजपा पर फोड़ा ठीकरा

    जामिया नगर में कांग्रेस के तीन विधायकों के खिलाफ विवादित पोस्टर लगाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता व प्रदेश सचिव दिलीप पांडेय की गिरफ्तारी से सियासी पारा चढ़ गया है। आप ने भाजपा पर साजिश रचने का आरोप लगाया और उसके खिलाफ सड़क पर उतरने की चेतावनी दी। पार्टी के राजनीतिक मामले की समिति के सदस्य संजय सिंह, पार्टी नेता मनीष सिसोदिया व आशुतोष ने कहा कि भाजपा दिल्ली को गुजरात बनाना चाहती है।

    पढ़ें: बिखर सकता है केजरीवाल का कुनबा

    पढ़ें: अब केजरीवाल के गुमशुदगी के लगे पोस्टर