Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गायकवाड़ के समर्थन में आया नेताओं का दल, संसद में भी उठा मुद्दा

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 27 Mar 2017 02:12 PM (IST)

    विवादित शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ के समर्थन में सभी नेता एकजुट हो रहे हैं और इस मामले को संसद में भी उठाया गया।

    गायकवाड़ के समर्थन में आया नेताओं का दल, संसद में भी उठा मुद्दा

    नई दिल्ली (जेएनएन)। एयर इंडिया कर्मचारी के साथ बदसलूकी करने वाले शिवसेना के आरोपी सांसद रविंद्र गायकवाड़ को शुरुआती झटकों के बाद अब नेताओं का समर्थन मिलने लगा है। गायकवाड़ के मुद्दे को नेताओं की ओर से लोकसभा और राज्यसभा में भी उठाया गया। लोकसभा में शिवसेना के सांसद आनंदराव अडसुल ने मामले को उठाते हुए अपील की कि लोकसभा सभापति सुमित्रा महाजन इस मुद्दे पर ध्यान दें। मामले पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री गणपति राजू ने कहा कि हम सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हैं। लेकिन हमने सपने में भी एक सांसद से ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि सभी के लिए नियम समान हैं। जिस पर शिवसेना सांसद आनंदराव अडसुल ने कहा कि कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी फ्लाइट में बदतमीजी की। लेकिन उनके खिलाफ एयरलाइंस ने कार्रवाई नहीं की। राज्यसभा में सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने गायकवाड़ का समर्थन करते हुए कहा कि गायकवाड़ पर सभी एयरलाइंस का बैन लगा देना, उनकी दादागिरी दिखाती है। उनके मुताबिक पहले उनके खिलाफ आरोप तय हो जाएं। उसके बाद ही किसी तरह की कार्रवाई की जानी चाहिए थी। कोर्ट के बाहर से भी गायकवाड़ को नेताओं का समर्थन मिला।

    कांग्रेस के नेता हुसैन दलवई के कहा कि जैसा कि दिखाया जा रहा है, वैसा यह मामला एक तरफा नहीं है। शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायांदे ने कहा कि एयर इंडिया के साथ ही चार अन्य एयर लाइंस की ओर से रविंद्र गायकवाड़ को नो फ्लाई लिस्ट में डाल देना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि वो कोई अपराधी नहीं हैं। संजय राउत ने कहा कि भ्रष्टाचारी, देशद्रोही जा सकते हैं, तो गायकवाड़ क्यों नहीं।

    यह भी पढ़ें: गायकवाड़ के समर्थन में उतरे कई सांसद, प्रतिबंध को बताया 'दादागिरी'