Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेताओं ने जताया मुफ्ती के निधन पर शोक, जानें किसने क्या कहा...

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jan 2016 09:37 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का निधन हो गया है वो 79 साल के थे। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। सीने में दर्द के कारण उनका इलाज पिछले 24 दिसंबर से एम्स में चल रहा था। बीजेपी-पीडीपी गठबंधन वाली सरकार में वो जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री

    Hero Image

    नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का निधन हो गया है वो 79 साल के थे। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। सीने में दर्द के कारण उनका इलाज पिछले 24 दिसंबर से एम्स में चल रहा था। बीजेपी-पीडीपी गठबंधन वाली सरकार में वो जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बने थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके निधन पर राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री और राजनीति के कई बड़े नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन पर हार्दिक संवेदनाएं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर और भारत की राजनीति में जो योगदान दिया है उसको याद रखा जाएगा।

    पीएम मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुफ्ती साहब के जाने से देश के साथ साथ जम्मू-कश्मीर को गहरी क्षति हुई है जहां उनके अनुकरणीय नेतृत्व से लोगों के जीवन पर गहरा असर पड़ा। उन्होंने अपने नेतृत्व से राज्य की राजनीति में मरहम लगाने का काम किया। हम सभी उन्हें बहुत याद करेंगे।

    बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मुफ्ती साहब के जाने से गहरा धक्का लगा है वो बहुत ही अच्छे राजनेता थे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुफ्ती साहब के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।

    यह भी पढ़ें- राजनीति में दूरदृष्टि के लिए जाने जाते थे मुफ्ती

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का निधन, एम्स में थे भर्ती