27 मार्च को पश्चिम बंगाल में जनसभा करेंगे नरेंद्र मोदी
भाजपा के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 27 मार्च से अपनी चुनावी रैली की शुरुआत करेंगे।
कोलकाता। भाजपा के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 27 मार्च से अपनी चुनावी रैली की शुरुआत करेंगे। उनकी पहली रैली पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर शहर में होगी। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष यहीं से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।
इधर, बिहार चुनाव से सबक लेते हुए पार्टी ने अपने चुनावी अभियान में प्रधानमंत्री की ज्यादा रैलियां न कराने का फैसला किया है। बिहार में पीएम की दो दर्जन से भी अधिक रैलियों के बावजूद पार्टी की करारी हार हुई थी।
भाजपा सूत्रों का कहना है कि, बंगाल में पीएम की अधिकतम आठ रैलियां होंगी। पार्टी की कोशिश है कि राज्य में हर चरण में पीएम की एक चुनावी सभा हो। बंगाल में छह चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण में माओवाद प्रभावित इलाकों में दो तिथियों में चार व 11 मई को मतदान होगा।
उल्लेखनीय है कि बंगाल में पैर जमाने की कोशिश में जुटी भाजपा चुनाव अपनी पूरी ताकत झोंकने के प्रयास में है। इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर पर सवार होकर भाजपा ने दो लोकसभा सीटें जीतने के साथ करीब 18 फीसद वोट पाकर सबको चौंका दिया था। इसके अलावा पार्टी के उम्मीदवार तीन लोकसभा सीटों पर दूसरे नंबर पर रहे थे। हालांकि विधानसभा चुनाव में स्थिति बिलकुल अलग है। यहां मुख्य मुकाबला सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस-वाम गठबंधन के बीच ही है। भाजपा इसे त्रिकोणीय बनाने का प्रयास कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।