Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना: रविवार को पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Sat, 06 Aug 2016 02:24 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी रविवार को तेलंगाना में 10600 करोड़ की लागत से बनने वाले पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे।

    हैदराबाद, पेट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तेलंगाना में एनटीपीसी के सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। इस कार्यक्रम में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल शिरकत कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनटीपीसी इस प्रोजेक्ट को दो चरणों में पूरा करेगी। पहले चरण में 1600 मेगावाट (2x800MW) और दूसरे फेस में 2400 मेगावाट का काम होगा। इस परियोजना को एनटीपीसी के रामागुंडम स्टेशन के परिसर में उपलब्ध जमीन पर स्थापित किया जाएगा। इस योजना के लिए 10600 करोड़ की राशि को मंजूरी दी गई है।

    बता दें, आंध्र प्रदेश पुनर्गठन एक्ट 2014 में ये निर्देश दिया गया है कि एनटीपीसी तेलंगाना में 4000 मेगावाट की बिजली सुविधा पर काम करेगी।

    केंद्रीय मंत्री बोले- मोदी मतलब, 'मेकिंग ऑफ डेवलेप्ड इंडिया'