मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा खाने पासवान के घर पहुंचे पीएम मोदी!
केंद्र सरकार में खाद्य और उपभोक्ता मंत्री राम विलास पासवान ने भी मकर संक्रांति के मौके पर दिल्ली में अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया। जिस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां पहुंचकर दही-चूड़े का आनंद लिया।
नई दिल्ली। मकर संक्रांति को लेकर देशवासियों में जबरदस्त उत्साह है। केंद्र सरकार में खाद्य और उपभोक्ता मंत्री राम विलास पासवान ने भी इस मौके पर दिल्ली में अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया। जिस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां पहुंचकर दही-चूड़े का आनंद लिया।
आपकों बता दें कि राम विलास पासवान बिहार के रहने वाले हैं और वहां मकर संक्रांति के मौके पर दही-चूड़ा खाने का खासा महत्व होता है। पासवान हमेशा से मकर संक्रांति के दिन अपने घर पर खास आयोजन करते हैं। आज प्रधानमंत्री ने पासवान के घर पहुंचकर उनको मकर संक्रांति की बधाई दी।
प्रधानमंत्री करीब 15 मिनट तक पासवान के घर पर मौजूद रहे और लोगों को शुभकामनाएं दीं। खास बात ये है कि पीएम इस तरह के आयोजनों में कम ही जाते हैं। लेकिन पासवान के बुलावे पर आज उनके घर पहुंचे। जहां उनके लिए खास स्टेज मनाया गया था। पीएम के अलावा कई आला नेता भी मकर संक्रांति पर पासवान के घर पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।