Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलवायु परिवर्तन सम्‍मेलन में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस रवाना हुए पीएम मोदी

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sun, 29 Nov 2015 02:55 PM (IST)

    हाल ही में मलेशिया और सिंगापुर दौरे से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस जलवायु परिवर्तन सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा प ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। हाल ही में मलेशिया और सिंगापुर दौरे से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं। पेरिस में 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक होने वाले जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्रप्रमुख हिस्सा लेंगे। भारत ने उम्मीद जताई है कि पेरिस सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन को लेकर एक ठोस समझौता हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेरिस में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगे।व्हाइट हाउस के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन पर होने वाली पेरिस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा और पीएम मोदी की मुलाकात होगी।


    मोदी और ओबामा की मुलाकात 30 नवंबर को होगी। यह मुलाकात जलवायु परिवर्तन पर एक मजबूत वैश्विक समझौता तैयार करने के प्रयासों के तहत होगी।

    वर्ष 2014 के बाद से यह ओबामा की मोदी के साथ सातवीं मुलाकात होगी। इस साल मोदी और ओबामा की यह तीसरी मुलाकात होगी। इससे पहले जनवरी में ओबामा भारत आए थे। उसके बाद यूएन महासभा के दौरान दोनों मिले थे और अब हाल ही में बहुपक्षीय शिखर वार्ताओं में दोनों नेता साथ थे।

    सूत्रों के मुताबिक, इस सम्मेलन में पीएम मोदी कई मसलों पर अपने विचार रख सकते हैं। इसमें पीएम मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतित सहित विश्व के 196 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।

    पढ़ेंः 'मन की बात' में पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन पर जताई चिंता