Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वदलीय बैठक के बाद सुमित्रा महाजन ने कहा- 'संसद का काम सुचारू रूप से चलेगा'

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2016 09:12 PM (IST)

    सर्वदलीय बैठक के बाद सुमित्रा महाजन ने कहा कि सभी ने आश्वस्त किया है कि संसद का काम सुचारू रूप से चलने दिया जाएगा।

    नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि उन्हें सर्वदलीय बैठक में सभी ने यह आश्वस्त किया है कि संसद का काम सुचारू रूप से चलने दिया जाएगा। इसमें किसी तरह की कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर और आतंकवाद जैसे मुद्दे सामने आए। लेकिन, सरकार ने भरोसा दिया है कि विपक्षी दलों की तरफ से जो भी सवाल उठाए जाएंगें उन सभी का जवाब दिया जाएगा।

    इससे पहले संसद के मानसून सत्र के पहले संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार द्वारा बुलाए गए सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी सहित कैबिनेट मंत्री सहित कई दलों के प्रमुख नेता उपस्थित थे। संसद के मॉनसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने देशहित में संसद की कार्यवाही चलने देने की अपील की। बैठक में जीएसटी सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

    इससे पहले सुमित्रा महाजन ने कहा था कि उनकी कोशिश रहेगी कि मॉनसून सत्र शांतिपूर्वक चल सके और इसके लिए सभी दलों के नेताओं से सर्वदलीय बैठक में आपसी चर्चा कर एक राय बनाई जा सके।

    संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक के दौरान मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी मिलती नजर आ रही है। विपक्षी दलों की ओर से भी बिल पर समर्थन के सकारात्मक संकेत सामने आए हैं।

    जानिए, किस दल ने क्या कहा

    भाजपा

    बैठक में भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने कहा कि अधिकांश राज्य जीएसटी बिल के पक्ष में हैं, किसी भी पार्टी ने इसके खिलाफ खुलकर नहीं बोला है मुझे उम्मीद है यह पारित हो जाएगा। संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सर्वदलीय बैठक अच्छे माहौल में हुई, सभी ने संसद सत्र को चलाने में सहयोग की बात की।

    कांग्रेस

    इस बीच कांग्रेस नेता गुलाम नबी अाजाद ने कहा कि कांग्रेस मेरिट के आधार पर बिल पारित होने देगी, विधेयकों के पारित होने में बाधा नहीं पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि जनहित, राष्ट्रहित अौर विकास से जुड़े बिल को पास कराने में कांग्रेस सहयोग करेगी। जम्मू-कश्मीर के हालात बेहद गंभीर हैं, ससंद में चर्चा होनी चाहिए और सरकार को जवाबदेह होना चाहिए।

    सीपीएम

    सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि हम पिछले 2 सालों से जीएसटी विधेयक पर चर्चा के लिए सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने और सहमति के लिए हमारी चिंता सुनने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी विधेयक की जहां तक बात है, यह ऐसा मामला नहीं है जो सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस के बीच तय होगा।

    समाजवादी पार्टी

    सर्वदलीय बैठक के बाद समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने भी बिल पर सरकार का समर्थन करने की बात कही।

    बैठक में प्रमुख पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, अनंतकुमार, मुख्तार अब्बास नकवी, गुलाम नबी अाजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, संजय राउत, डी राजा, सतीश चंद्र मिश्रा, डीपी त्रिपाठी, चिराग पासवान, सीताराम येचुरी सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता उपस्थिति थे।