Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली मेट्रो में मोदी और आस्ट्रेलियाई पीएम टर्नबुल ने की यात्रा, संग ली सेल्फी

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Apr 2017 08:06 PM (IST)

    इस दौरान उनके साथ भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी भी रहे। ये यात्रा दिल्ली के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से शुरु होकर अक्षरधाम तक पूरी हुई।

    दिल्ली मेट्रो में मोदी और आस्ट्रेलियाई पीएम टर्नबुल ने की यात्रा, संग ली सेल्फी

    नई दिल्ली (जेएनएन)। नई दिल्ली की यात्रा पर आए आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो की सवारी की। इस दौरान उनके साथ भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी भी रहे। ये यात्रा दिल्ली के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से शुरु होकर अक्षरधाम तक पूरी हुई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    On board the Delhi Metro with PM @TurnbullMalcolm. We are heading to the Akshardham Temple. pic.twitter.com/AiP4BAqhLY

    — Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2017

    साथ ही दोनों नेताओं ने अपनी यात्रा के दौरान सेल्फी भी खींची।

    विकास का प्रतीक बन चुकी दिल्ली मेट्रो की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा होती है। दोनों नेता जब मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पहुंचे तो स्थानीय अधिकारी ने मेट्रो नेटवर्क और इसके विस्तार को लेकर जानकारी दी। इस दौरान आस्ट्रलियाई पीएम काफी उत्सुक दिखाई दे।


    अक्षरधाम मंदिर में उतरने के बाद पीएम मोदी ने आस्ट्रलियाई पीएम को भारत के सांस्कृतिक विरासत की जानकारी दी।


    25 अप्रैल 2015 को पीएम मोदी ने मेट्रो से यात्रा की थी, हालांकि इस यात्रा के दौरान उनके साथ कोई विदेशी मेहमान नहीं था। पीएम को नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी के एक समारोह में शामिल होना था।. उन्होंने एयरपोर्ट लाइन पर धौलाकुआं से द्वारका तक मेट्रो में सफर किया था। सफर के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करके दिल्ली मेट्रो को शुक्रिया कहा था।

    मेट्रो से फरीदाबाद का सफर


    फरीदाबाद को मेट्रो की सौगात मिलने वाली थी। तय कार्यक्रम से हटकर जनपथ मेट्रो स्टेशन से सवार होकर फरीदाबाद के बाटा चौक तक का  सफर उन्होंने तय किया।सितंबर 2015 की इस यात्रा में पीएम मेट्रो में आम लोगों के साफ सेल्फी खिंचवाते और बातचीत करते हुए दिखे।

    फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ यात्रा


    25 जनवरी 2016 को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद ने मेट्रो की सवारी की. वे दिल्ली से गुड़गांव गए। इससे पहले दोनों ने हैदराबाद हाउस में मुलाकात की थी और 13 समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे।