Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रन फॉर रियो' को पीएम ने दिखाई झंडी, बोले- दुनिया का दिल जीतेंगे खिलाड़ी

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jul 2016 12:04 PM (IST)

    पीएम मोदी ने कहा 'ज्यादातर खेलों का मूल्यांकन सिर्फ जीत और हार में सिमट जाता है। लेकिन, खेल का मूल्याकंन जीत और हार में नहीं समेटा जा सकता है।'

    Hero Image

    नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेजर ध्यानचंद स्टेडिम से 'रन फॉर रियो' दौड़ को हरी झंडी दिखाई। 5 अगस्त से रियो डि जेनेरियो में शुरू होने वाले ओलंपिक में भारतीय दल का हौसला बढ़ाने के लिए इस दौड़ का आयोजन किया गया। इस मौके पर एक आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने कहा 'ज्यादातर खेलों का मूल्यांकन सिर्फ जीत और हार में सिमट जाता है। लेकिन, खेल का मूल्याकंन जीत और हार में नहीं समेटा जा सकता है।' मोदी ने आगे कहा कि 'खेल को खिलाड़ी जोड़ने के लिए तैयार होता है। पूरी ताकत से देश के सम्मान के लिए जूझता रहता है यहीं उसकी सबसे बड़ी कसौटी होती है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी अपने खेल से दुनिया का दिल जीत लेंगे।'

    मोदी ने कहा कि 'इस बार ओलंपिक में देश के 119 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं लेकिन हम अगले ओलंपिक में देश के 200 खिलाड़ियों के भाग लेने का संकल्प आज लेत हैं।'

    पीएम मोदी ने दिखाई 'रन फॉर रियो' दौड़ को हरी झंडी, देखें तस्वीरें

    पढ़ें- रियो अपडेट्स: खेल गांव में आग, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खाली किए कमरे

    बता दें, ये दौड़ नेशनल स्टेडियम से शुरू होकर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर खत्म होगी। इसमें लगभग 20 हजार स्कूली बच्चों के साथ 40 हजार लोगों के दौड़ने की संभावना है।

    पढ़ें- 30 साल से पड़ा है पदक का सूखा, इस बार ये टीम ला सकती है अच्छे दिन