Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी संसद को पहली बार संबोधित कर पीएम रचेंगे इतिहास

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 21 May 2016 07:11 PM (IST)

    नरेंद्र मोदी के भव्‍य स्‍वागत के लिए अमेरिका में तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैंं। इस बार वह यहां की संसद को संबोधित कर इतिहास रचने वाले हैं।

    वाशिंगटन (प्रेट्र)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत के लिए अमेरिका तैयार है। आठ जून को वह अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे जो इस वर्ष किसी विदेशी नेता का पहला संबोधन होगा। इसके बाद वह अमेरिकी सदन के अध्यक्ष पॉल र्यान के निमंत्रण पर दोपहर भोज में शरीक होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद अमेरिकी संसद तथा सीनेट की विदेश संबंध समिति संयुक्त रूप से रिसेप्शन का आयोजन करेगी। अमेरिकी संसद के सूत्रों के अनुसार इसमें उपराष्ट्रपति जो बिडेन तथा ओबामा मंत्रिमंडल के कई वरिष्ठ सदस्य भी शामिल होकर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति एकजुटता और समर्थन का प्रदर्शन करेंगे। चुनाव का वर्ष होने के बावजूद राष्ट्रपति ओबामा की डेमोक्रेटिक तथा दूसरे दल रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से नरेंद्र मोदी की अगवानी की रूप रेखा को अंतिम रूप दिया है।

    मोदी की यात्रा की शुरुआत सदन अध्यक्ष र्यान, दोनों सदनों के प्रमुख नेताओं, नेंसी पेलासी, मिच मैक् कोलेन, हेरी रीड से मुलाकात से शुरू होगी। इसके बाद वह अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे जिसमें वे विश्र्व के सबसे बड़े और सबसे पुराने लोकतंत्रों के बीच संबंधों के बारे में अपना विजन पेश करेंगे। अंतिम बार तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था। पिछले वर्ष पोप फ्रांसिस के अलावा जापान, अफगानिस्तान और इजरायल के राष्ट्राध्यक्ष संयुक्त बैठक को संबोधित कर चुके हैं। सूत्रों के अनुसार मोदी के लिए वैसा ही रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा जैसा अटल बिहारी वाजपेयी के लिए किया गया था।

    नरेंद्र मोदी से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner