Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंट पीटर्सबर्ग अंतरराष्ट्रीय आर्थिक फोरम में भाग लेंगे मोदी

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 01 Feb 2017 09:37 PM (IST)

    विकास स्वरूप ने कहा कि एक से तीन जून के बीच आयोजित होने वाले फोरम में प्रधानमंत्री मोदी विशेष सम्मानित अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे।

    सेंट पीटर्सबर्ग अंतरराष्ट्रीय आर्थिक फोरम में भाग लेंगे मोदी

    नई दिल्ली, प्रेट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में रूस जाएंगे। रूस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री सेंट पीटर्सबर्ग अंतराष्ट्रीय आर्थिक फोरम (एसपीआइईएफ) में भाग लेंगे। एसपीआइईएफ में इस बार भारत को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री की यात्रा के द्विपक्षीय पहलुओं पर दोनों पक्ष विचार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि एक से तीन जून के बीच आयोजित होने वाले फोरम में प्रधानमंत्री मोदी विशेष सम्मानित अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा के अन्य पहलुओं पर काम चल रहा है। यात्रा का ब्योरा तय होने के बाद घोषित कर दिया जाएगा।

    इस सप्ताह के शुरू में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता ने कहा था कि मोदी की यात्रा को रूस उच्च प्राथमिकता में रखता है। रूस के राष्ट्रपति फोरम का उद्घाटन करेंगे।

    यह भी पढ़ें: जून में इजरायल की यात्रा कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

    comedy show banner
    comedy show banner