Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून में इजरायल की यात्रा कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 01 Feb 2017 02:47 PM (IST)

    इजरायल में भारत के राजदूत पवन कपूर ने स्थानीय न्यूज पोर्टल 'वाईनेट' को प्रधानमंत्री के दौरे के बारे में बताया।

    जून में इजरायल की यात्रा कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

    यरूशलम, प्रेट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष जून में इजरायल के दौरे पर जा सकते हैं। यहूदी बहुल देश का दौरा करने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे।

    इजरायल में भारत के राजदूत पवन कपूर ने स्थानीय न्यूज पोर्टल 'वाईनेट' को प्रधानमंत्री के दौरे के बारे में बताया। दोनों देश अपने कूटनीतिक रिश्ते की 25वीं साल गिरह मना रहे हैं।

    भारतीय राजदूत ने इजरायल के साथ रक्षा साझीदारी मजबूत करने के प्रयासों का उल्लेख किया। इजरायल 'मेक इन इंडिया' के तहत भारत में अपनी उत्पादन इकाई स्थापित करने पर विचार कर रहा है। अन्य अधिकृत सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों ने अभी तक यात्रा की तारीख तय नहीं की है, लेकिन इसी वर्ष जून-जुलाई में यात्रा हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 वर्ष पहले जनवरी 1992 में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्ता कायम हुआ था। कूटनीतिक रिश्ता कायम होने के बाद से भारत उच्चस्तर पर दौरा करने से बचता रहा है। अक्टूबर 2015 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इजरायल दौरे पर गए थे। किसी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष की यह पहली इजरायल यात्रा थी।

    पढ़ेंः आम बजट 2017 पर बोले पीएम, वित्त मंत्री की तरफ से ठोस बजट पेश

    comedy show banner
    comedy show banner