Move to Jagran APP

राजनैतिक दलों को नहीं है कोई छूट, कानून सभी के लिए है बराबर - पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित किया।

By Kishor JoshiEdited By: Published: Sun, 25 Dec 2016 07:53 AM (IST)Updated: Sun, 25 Dec 2016 02:33 PM (IST)

नई दिल्ली (जेएनएन)। नोटबंदी के बाद आज दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए राष्ट्र को संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरूआत में उन्होंने देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन और मदनमोहन मालवीय की जंयती पर भी बधाई दी।

loksabha election banner

मन की बात कार्यक्रम के मुख्य अंश:

  • भारतीय जनमानस में संकल्प और आत्मविश्वास जगाने वाले मालवीय जी ने आधुनिक शिक्षा को एक नई दिशा दी।
  • देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता | उनके नेतृत्व में हमने परमाणु शक्ति में भी, देश का सिर ऊपर किया।
  • अटल जी के जन्मदिन पर मैं उनको प्रणाम करता हूँ और उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिये ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
  • भारतीय जनमानस में संकल्प और आत्मविश्वास जगाने वाले मालवीय जी ने आधुनिक शिक्षा को एक नई दिशा दी।
  • आज क्रिसमस के दिन, सौगात के रूप में, देशवासियों को दो योजनाओं का लाभ मिलने जा रहा है। भारत सरकार ने, ग्राहकों के लिये और छोटे व्यापारियों के लिये ‘प्रोत्साहक योजना’ का आज से प्रारंभ हो रहा है।
  • ग्राहकों को प्रोत्साहन करने के लिये योजना- ‘लकी ग्राहक योजना’, व्यापारियों को प्रोत्साहन करने के लिये योजना - ‘Digi धन व्यापार योजना। ‘Digi धन व्यापार योजना’ प्रमुख रूप से व्यापारियों के लिये है।
  • ये ईनाम के हक़दार आप तब बनेंगे जब आप मोबाइल बैंकिग, इ बैंकिग, रुपे कार्ड, यूपीआई, यूएसएसडी। ये जितने डिजीटल भुगतान के तरीक़े हैं उनका उपयोग करोगे, उसी के आधार पर ड्रा निकलेगा।
  • ये योजना, समाज के सभी वर्गों, खास करके ग़रीब एवं निम्न मध्यम-वर्ग, उनको केंद्र में रख करके बनायी गई है।
  • पिछले कुछ ही दिनों में cashless कारोबार, बिना नगद का कारोबार, 200 से 300 प्रतिशत बढ़ा है। जो व्यापारी डिजीटल लेन-देन करेंगे ऐसे व्यापारियों को आयकर में छूट दे दी गई है।
  • मुझे विश्वास है कि देशवासी इस व्यवस्था (डिजीटल लेनदेन) में रुचि लेंगे और आपके अगल-बगल में जो नौजवान होंगे,आप थोड़ा-सा उनको पूछोगे,वो बता देंगे|
  • मैं देश के सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को भी बधाई देता हूँ, सबने इस अभियान (डिजीटल लेन-देन) को आगे बढ़ाया है।
  • कई संस्थानों ने किसानों में डिजीटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सफल प्रयोग किये, जीएनएफसी ने1000 पीओएस मशीन खाद बाजार में लगाए हैं। कुछ ही दिनों में 35 हज़ार किसानों को 5 लाख खाद के बोरे डिजीटल पेमेंट से किये। जीएनएफसी की खाद की बिक्री में 27% बढ़ोतरी हुई।
  • कुछ लोगों ने जो लिखा है,उसमें नागरिकों को कैसी-कैसी कठिनाइयाँ हो रही हैं,इसके संबंध में विस्तार से लिखा है|
  • MyGov,NarendraModiApp पर जो सुझाव आए, 80-90% सुझाव भ्रष्टाचार और काले धन के ख़िलाफ़ की लड़ाई के संबंध में आए, नोटबंदी की चर्चा आई।
  • मैं देशवासियों का आभारी हूँ कि इतनी सारी चिट्ठियाँ लिख करके मुझे आपने मदद की है।
  • मैं लोगों को एक और कारण के लिये भी धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने चुनिन्दा लोगों को करारा जवाब दिया है जो जनता को गुमराह कर रहे हैं।
  • लेकिन एक उच्च इरादे को पार करने के लिये साफ़ नीयत के साथ जब काम होता है, तो ये कष्ट के बीच भी देशवासी हिम्मत के साथ डटे रहते हैं। जब जनता कष्ट झेलती है तो कौन इंसान होगा जिसको पीड़ा न होती हो, जितनी पीड़ा आपको होती है उतनी ही पीड़ा मुझे भी होती है।
  • अफ़वाह फैली की नोट पर लिखी स्पेलिंग ग़लत है नमक का दाम बढ़ा, 2000 के नोट भी जाने वाले है लेकिन देशवासियों के मन को कोई डुला नहीं सका ।
  • इतना ही नहीं, कई लोग मैदान में आए, अपने बुद्धि शक्ति के द्वारा अफ़वाह फैलाने वालों को भी बेनक़ाब किया।
  • भ्रष्टाचार और कालेधन जैसी लड़ाई को भी साम्प्रदायिकता के रंग से रंगने का भी कितना प्रयास किया गया। मैं लोगों को एक और कारण के लिये भी धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने चुनिन्दा लोगों को करारा जवाब दिया है जो जनता को गुमराह कर रहे हैं। क़ानून सब के लिये समान होता है, चाहे व्यक्ति हो, संगठन हो या राजनैतिक दल हो।
  • ये सरकार जनता-जनार्दन के लिये है, जनता का लगातार फीडबैक लेने का प्रयास सरकार करती है।
  • सरकार एक संवेदनशील सरकार होने के कारण जितने भी नियम बदलने पड़े, बदलती है, ताकि लोगों की परेशानी कम हो।
  • हमने तय किया है कि भ्रष्टाचारियों को, काले कारोबारों को, काले धन को मिटाना है।
  • मैं देशवासियों का हृदय से अभिनन्दन करना चाहता हूँIरोज़ नये-नये लोग पकड़े जा रहे हैं,ये जानकारियाँ मुझे लोगों की तरफ़ से मिल रही है।
  • कई लोगों के पत्र आए हैं, जिसमें किस प्रकार की धाँधलियां हो रही हैं, इसकी चर्चा है। सरकारी व्यवस्था से जितनी जानकारी आती है उससे कई ज़्यादा नागरिकों से जानकारियाँ आ रही हैं और ज़्यादातर में हमें सफलता मिल रही है।
  • भ्रष्टाचार की लड़ाई ये पूर्ण विराम नहीं,ये तो शुरुआत है,ये जंग जीतना है Iजिस बात पर सवा-सौ करोड़ लोगो का आशीर्वाद हो उसमें तो पीछे हटने का प्रश्न नहीं।
  • पत्र-लेखक कहते हैं, मोदी जी, थक मत जाना,रुक मत जाना,जितना कठोर कदम उठा सकते हो,उठाओ I मैं इन लोगो को विशेष रूप से धन्यवाद करता हूँ।
  • सरकार ने एक इमेल जो लोग इस प्रकार की ख़बरें देना चाहते हैं, उनके लिए बनाया हैं. और माई जीओवी पर भी भेज सकते हो।
  • हमारे देशवासियों के लगातार प्रयासों का परिणाम है, अलग-अलग माध्यमों के ज़रिये भारत की वैश्विक सूचंकाक में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है।
  • पिछले दिनों विश्व के अर्थ-मंच पर भारत ने अनेक क्षेत्रों में अपना नाम बड़े गौरव के साथ अंकित करवाया है।
  • इस देश का मज़दूर हो, इस देश का किसान हो, इस देश का नौजवान हो, इन सब के परिश्रम आज नये रंग ला रहे हैं।
  • देश में ‘बेनामी संपत्ति’ का एक क़ानून 1988 में बना था,लेकिन उसको नोटिफाई नहीं किया। हमने उसको निकाला और बड़ा धारदार क़ानून बनाया है।
  • हम भारत में business practices को दुनिया के best practices के बराबर बनाने का तेज़ी से प्रयास कर रहे हैं और सफलता मिल रही हैं।
  • इस बार संसद का सत्र देशवासियों की नाराज़गी का कारण बना। राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति जी ने भी नाराज़गी व्यक्त की।
  • संसद के हो-हल्ले के बीच एक उत्तम काम हुआI दिव्यांग-जनों से जुड़ा बिल पारित हो गया |इसके लिये मैं सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूँ।
  • हमारे दिव्यांग भाई-बहन भी देश के हर नागरिक की तरह हमारी एक अनमोल विरासत हैं, अनमोल शक्ति हैं।
  • हमारे प्रयासों को दिव्यांग भाई-बहनों ने मज़बूती दी,जब वे पैरालंपिक में 4 मेडल जीते|उन्होंने इस जीत से लोगों को आश्चर्यचकित किया। पिछले कुछ हफ़्तों में खेल मैदान में ऐसी ख़बरें आईं जिसने हमें गौरवान्वित कियाIभारतीय होने के नाते हमें गर्व होना बहुत स्वाभाविक है।य़

आकाशवाणी पर 'मन की बात' कार्यक्रम का यह 27वां संस्करण था जो इस साल का आखिरी संस्करण भी था।नोटबंदी के फैसले के बाद प्रधानमंत्री यह दूसरा 'मन की बात' संबोधन था।

पढ़ें- दिल्ली : नोटबंदी के बाद 4 घंटे में ही सोने की ईंट में बदल गए 250 करोड़ रुपये

हरियाणा के बैंकों में अब भी लोगों को कतारों से राहत नहीं, देखें तस्वीरें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.